Stock Market Opening: शेयर बाजार आज तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है और इसमें कल की गिरावट के बाद आज हल्की बढ़त के साथ कारोबार ओपन हुआ है. बाजार में गैपअप ओपनिंग हुई है और बैंक निफ्टी भी 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट पर शुरआती मिनटों में कारोबार कर रहा है.


किन स्तरों पर आज खुला बाजार


आज बाजार की शुरुआत मामूली तेजी के साथ हुई है और बीएसई का सेंसेक्स 39.62 अंकों की बढ़त के साथ 65,727 पर खुला है. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 11.15 अंक चढ़कर 19,554 पर खुलने में कामयाब रहा है.


सेंसेक्स और निफ्टी के शेयरों का हाल


सेंसेक्स के 30 शेयरों में से केवल 7 शेयरों में मजबूती देखी जा रही है जबकि 23 शेयरों में गिरावट के लाल निशान में कारोबार बना हुआ है. इसके अलावा निफ्टी के 50 में से 15 शेयर आज मजबूती के साथ हरे निशान में दिखाई दे रहे हैं लेकिन 35 शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है.


आज के सेक्टोरल इंडेक्स का हाल


आईटी, पीएसयू बैंक और रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स को छोड़कर निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. आईटी में 0.67 फीसदी, रियल्टी सेक्टर में 0.49 फीसदी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.33 फीसदी की तेजी बनी हुई है. लाल निशान वाले सेक्टर्स को देखें तो 0.89 फीसदी की कमजोरी मेटल शेयरों में देखी जा रही है और 0.68 फीसदी की गिरावट फार्मा शेयरों में देखी जा रही है. इसके अलावा एफएमसीजी शेयरों में 0.63 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा रही है. 


किन शेयरों में है तेजी- किन शेयरों में है गिरावट


आज सेंसेक्स के टॉप गेनर्स में एचसीएल टेक, पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, विप्रो, टाइटन, मारुति और इंफोसिस के शेयर देखे जा रहे हैं. वहीं गिरावट वाले शेयरों में सन फार्मा, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचयूएल, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक. टाटा स्टील, आईटीसी और कोटक बैंक के शेयर्स टॉप लूजर्स बने हुए हैं.


प्री-ओपनिंग में कैसा रहा बाजार


स्टॉक मार्केट की प्री-ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 40.23 अंक चढ़कर 65728 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 16.30 अंकों की मामूली तेजी के साथ 19559 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.


ये भी पढ़ें


Digital Life Certificate: कुछ इस तरह जमा करें डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट, वरना रुक जाएगी पेंशन