Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार की चाल आज शुक्रवार के मुकाबले कुछ बेहतर तो हुई है पर आज भी सेंसेक्स की शुरुआत गिरावट के साथ ही दिखी है. आज साल 2022 का आखिरी कारोबारी हफ्ता है और इसकी चाल काफी अहम रहने वाली है. आज घरेलू बाजार की शुरुआत में सेंसेक्स लाल निशान में तो निफ्टी बढ़त के हरे निशान के साथ खुलने में कामयाब रहा है.


बाजार खुलने के 15 मिनट के भीतर बाजार में जोरदार तेजी


बाजार खुलने के 15 मिनट के भीतर शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखी गई है. सेंसेक्स 344.23 अंक यानी 0.58 फीसदी की उछाल के साथ 60,189.52 पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा निफ्टी 101.50 अंक यानी 0.57 फीसदी की मजबूती के साथ 17,908.30 पर कारोबार चल रहा है.


कैसी रही बाजार की शुरुआत


आज के ट्रेड में बाजार खुलने के समय एनएसई का निफ्टी 23.6 अंक चढ़कर 17,830.40 के लेवल पर खुला है. वहीं बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 90.21 अंक यानी 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 59,755.08 पर खुल पाया है.


बाजार के लिए ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी


शेयर इंडिया के वीपी, हेड ऑफ रिसर्च डॉ. रवि सिंह का कहना है कि आज बाजार के 7800-17850 लेवल पर खुलने के बाद दिन के कारोबार में 17600-17900 तक के लेवल देखे जा सकते हैं. आज बाजार में उतार-चढ़ाव हावी रह सकता है. शेयर बाजार में आज फार्मा, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, बैंक और आईटी सेक्टर्स में तेजी देखी जा सकती है. वहीं पीएसयू बैंक, मीडिया, मेटल, एनर्जी और इंफ्रा सेक्टर में कमजोरी के साथ कारोबार हो सकता है. 


निफ्टी के लिए ट्रेडिंग रणनीति


खरीदारी के लिएः 18000 के ऊपर खरीदें, टार्गेट 18080 स्टॉपलॉस 17950


बिकवाली के लिएः 17800 के नीचे बेचें, टार्गेट 17720 स्टॉपलॉस 17850


सपोर्ट        1-17710
सपोर्ट        2 17600
रेसिस्टेंस    1-17980
रेसिस्टेंस    2-18150


बैंक निफ्टी के लिए क्या है रुझान


डॉ रवि सिंह का कहना है कि बैंक निफ्टी के 41600-41700 के लेवल पर खुलने की उम्मीद है और इसके आज दिन भर में 41300-41900 की रेंज में कारोबार करने की संभावना नजर आ रही है. आज बैंक निफ्टी में भी उतार-चढ़ाव देखा जा सकता है.


बैंक निफ्टी पर राय


खरीदारी के लिएः 41900  के ऊपर खरीदें, टार्गेट 42100 स्टॉपलॉस 41800


बिकवाली के लिएः 41600 के नीचे बेचें, टार्गेट 41400 स्टॉपलॉस 41700


सेंसेक्स और निफ्टी का हाल


आज बाजार की शुरुआत में सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है और केवल 2 शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है. इसके अलावा निफ्टी के 50 में से 41 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा है और 8 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. 1 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार कर रहा है. 


प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार की चाल


बाजार की प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार की चाल मिलीजुली नजर आ रही है. एनएसई का निफ्टी 16.35 अंक यानी 0.09 फीसदी की तेजी के साथ 17823.15 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. वहीं बीएसई का निफ्टी 80.47 अंक यानी 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 59764.82 के लेवल पर था.


ये भी पढ़ें


पुलित्जर विजेता एडिटर का बड़ा फैसला, दूसरों की नौकरी बचाने की खातिर छोड़ दी मोटी तनख्वाह वाली नौकरी