Stock Market Opening: शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स 59900 के ऊपर खुला, निफ्टी 17900 के करीब ओपन
Stock Market Opening: घरेलू शेयर बाजार में आज बैंकिंग, आईटी और मेटल शेयरों के अलावा फार्मा, ऑटो शेयरों की उछाल के दम पर शानदार ओपनिंग हुई है.
Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार में आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा है. सेंसेक्स और निफ्टी के ऊपरी लेवल कारोबारी हफ्ते की अच्छी तेजी के साथ शुरुआत के संकेत दे रहे थे और ऐसा ही हुआ. सेंसेक्स में भी 59900 के ऊपर ट्रेड देखा जा रहा है और निफ्टी में 17900 के पास के लेवल देखे जा रहे हैं.
कैसे खुला बाजार
आज के दिन शेयर बाजार की ओपनिंग में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 119.15 अंक यानी 0.20 फीसदी की तेजी के साथ 59,912 पर खुला है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 57.50 अंक यानी 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 17,890 पर कारोबार की ओपनिंग हुई है.
ओपनिंग मिनटों में निफ्टी 17900 के पार, सेंसेक्स 60 हजारी हुआ
निफ्टी में ओपन होते ही 17900 का लेवल पार हो गया था और ये ओपनिंग मिनटों में ही 87.55 अंक चढ़कर करीब 0.5 फीसदी की उछाल के साथ 17,920 पर कारोबार दिखा रहा है. सेंसेक्स ने भी 60,000 का अहम स्तर पार कर लिया है और ये 232.83 अंक उछलकर 60,025 पर कारोबार कर रहा है.
सेंसेक्स के टॉप चढ़ने वाले शेयर
सेंसेक्स के टॉप चढ़ने वाले शेयरों में टेक महिंद्रा, इंफोसिस, टाटा स्टील, विप्रो, टीसीएस, एचसीएल टेक, डॉ रेड्डीज लैब्स, टाइटन, सन फार्मा, भारती एयरटेल और रिलायंस एक्सिस बैंक हैं. इनके अलावा एमएंडएम, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी, नेस्ले, मारुति, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट और आईटीसी भी तेजी दिखा रहे हैं.
सेंसेक्स-निफ्टी के सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर
इनमें कोटक महिंद्रा बैंक, एचयूएल, एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक, पावर ग्रिड और एशियन पेंट्स हैं. वहीं निफ्टी के सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में श्री सीमेंट, एचडीएफसी लाइफ, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स और एसबीआई हैं.
सेंसेक्स और निफ्टी के शेयर
सेंसेक्स के सभी 30 में से 20 शेयर तेजी के साथ और 10 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे वहीं निफ्टी के 50 में से 37 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है और 13 शेयरों में गिरावट का लाल निशान देखा जा रहा है.
प्री-ओपनिंग में कैसा रहा शेयर बाजार
आज प्री-ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 58 अंक चढ़कर 59851 के लेवल पर ट्रेड दिखा रहा था और एनएसई का निफ्टी हरे निशान में चढ़ता दिखा था. प्री-ओपनिंग में निफ्टी में 40 अंकों की तेजी के बाद 17873 पर ट्रेड देखा जा रहा था.
ये भी पढ़ें
Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल डीजल पर आज मिली राहत या बढ़ गए दाम, जानें आपके शहर में फ्यूल रेट