Stock Market Opening: कल की भारी गिरावट के बाद आज शेयर बाजार (Stock Market) में थोड़ी राहत मिलती दिखाई दे रही है. बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 420.92 अंक यानी 0.75 फीसदी की उछाल के साथ 56,242.93 पर कारोबार कर रहा है. एनएसई (NSE) के निफ्टी (Nifty) में करीब 150 अंकों की बढ़त के साथ 16773.15 पर कारोबार खुला है. 


निफ्टी की कैसी है चाल
आज के ट्रेड में निफ्टी के 50 में से 49 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है और सिर्फ एक सिप्ला का शेयर ही मामूली गिरावट दर्ज करा रहा है. बैंक निफ्टी में 500 अंकों की तेजी देखी जा रही है और ये 509 पॉइंट चढ़कर 34950 के करीब आ गया है. 


सेक्टोरियल इंडेक्स को देखें
सेक्टरवार बाजार को देखें तो निफ्टी के मेटल, पीएसयू बैंक, रियलटी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 2.25 फीसदी से 2 फीसदी के बीच ट्रेडिंग चल रही है और इसके साथ ही आईटी शेयर भी 1.5 फीसदी से ज्यादा की उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं.  


निफ्टी के टॉप गेनर्स के बारे में जानें
एचसीएल टेक 2.60 फीसदी, टाइटन 2.53 फीसदी और टेक महिंद्रा 2.46 फीसदी की उछाल के साथ ट्रेड कर रहे हैं और इनके अलावा टाटा स्टील 2.43 फीसदी और आईसीआईसीआई बैंक 2.32 फीसदी ऊपर कारोबार करते दिख रहे हैं. 


एशियाई बाजारों का कैसा है हाल
आज के ट्रेड में एशियाई बाजारों का हाल देखें तो ये कल से बेहतर नजर आ रहा है. जापान का निक्केई पूरे 2 फीसदी ऊपर है और हैंगसेंग में 0.88 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है. सिंगापुर का स्ट्रेट टाइम्स 0.63 फीसदी ऊपर है और ताइवान इंडेक्स 0.54 फीसदी चढ़ा है. कोरिया को कोस्पी 0.23 फीसदी की बढ़त पर है और चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.18 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. 


कल अमेरिकी बाजारों में दिखा गिरावट का लाल निशान
आज भले ही ग्लोबल सेंटीमेंट कुछ बेहतर दिख रहे हैं लेकिन कल अमेरिकी बाजार सुस्ती के साथ ही ट्रेड करते दिखे. डाओ जोंस में 1.23 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और नैस्डेक में 1.24 फीसदी की गिरावट रही. एसएंडपी 500 में 1.14 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार बंद हुआ.