Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार के लिए आज का दिन अच्छी तेजी के साथ कारोबार का संकेत दे रहा है. ग्लोबल संकेत भी ठीकठाक हैं और घरेलू बाजार की कल की दिखी तेजी आज भी जारी रह सकती है. आईटी शेयरों की कल दिखी गिरावट के चलते बाजार के लिए सेंटीमेंट थोड़ा कमजोर था पर आज स्थिति थोड़ी सुधरती दिखाई दे रही है. बैंक शेयरों के दम पर बाजार में सपोर्ट देखा जा रहा है.


कैसा खुला बाजार


आज के कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 124.51 अंक यानी 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ 62,917 पर खुलने में कामयाब रहा है. इसके अलावा एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 66.60 अंक यानी 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ 18,665 पर कारोबार ओपन हुआ है.


सेंसेक्स और निफ्टी की ताजा तस्वीर


सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में आज बढ़त के हरे निशान के साथ कारोबार देखा जा रहा है और केवल 9 शेयरों में हल्की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. इसके अलावा निफ्टी के 50 में से 39 शेयरों में मजबूती के साथ ट्रेडिंग हो रही है और ये हरे निशान पर हैं. केवल 11 शेयरों में ही कमजोरी का लाल निशान हावी दिखाई दे रहा है.


सेंसेक्स के कौन से शेयर हैं उछाल पर


पावरग्रिड 1 फीसदी से ज्यादा, नेस्ले 0.99 फीसदी, एचयूएल 0.84 फीसदी और विप्रो 0.73 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है. इंफोसिस में 0.68 फीसदी और एलएंडटी में 0.53 फीसदी की मजबूती देखी जा रही है. इसके अलावा चढ़ने वाले शेयरों में टीसीएस, एनटीपीसी, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति, एक्सिस बैंक, एसबीआई, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, टाटा स्टील, एमएंडएम, आईटीसी, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में उछाल के साथ कारोबार देखा जा रहा है.


इन शेयरों में आज है गिरावट


सेंसेक्स के आज के गिरने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस, टाइटन, सन फार्मा, टाटा मोटर्स, कोटक महिंद्रा बैंक और एचसीएल टेक के शेयरों में गिरावट के लाल निशान पर कारोबार देखा जा रहा है.


ऐसी थी आज मार्केट की प्री-ओपनिंग


आज मार्केट की प्री-ओपनिंग की बात करें तो बीएसई का सेंसेक्स 42.77 अंक यानी 0.07 फीसदी की तेजी के साथ 62835.65 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 92.45 अंक यानी 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ 18691.45 के लेवल पर ट्रेड दिखा रहा था. बाजार की प्री-ओपनिंग से ही आज संकेत मिल गए थे कि बाजार की शुरुआत बढ़त के दायरे में हो सकती है.


ये भी पढ़ें


Pension News: इस राज्य में सरकारी कर्मियों के लिए खुशखबरी, कर ली 25 साल सर्विस तो मिलेगी पूरी पेंशन