(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Stock Market Opening: बाजार में तेजी, सेंसेक्स 250 अंक चढ़कर 57800 के पार, निफ्टी 17250 के करीब खुला
Stock Market Opening: बीएसई का सेंसेक्स 252.85 अंक की उछाल के साथ 57,823 पर खुला है. एनएसई का निफ्टी 84.95 अंक की उछाल के साथ 17,243.20 पर खुला है.
Stock Market Opening: शेयर बाजार की शुरुआत अच्छी तेजी के साथ हुई है और सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में खुलने में कामयाब रहे हैं. बीएसई का सेंसेक्स 252.85 अंक यानी 0.44 फीसदी की उछाल के साथ 57,823.10 पर खुला है. वहीं एनएसई का निफ्टी 84.95 अंक यानी 0.50 फीसदी की उछाल के साथ 17,243.20 पर खुला है.
निफ्टी की कैसी है रफ्तार
आज के कारोबार में एनएसई का निफ्टी अच्छी तेजी दिखा रहा है. इसके 50 में से 33 शेयरों में तेजी दर्ज की जा रही है और बाकी बचे 17 शेयरों में गिरावट के लाल निशान में ट्रेड देखा जा रहा है. बैंक निफ्टी 26.6 अंक यानी 37,518 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.
सेक्टोरियल इंडेक्स
सेक्टोरियल इंडेक्स की चाल देखें तो पीएसयू बैंक, रियल्टी, एफएमसीजी और आईटीसी सेक्टर्स के अलावा बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे थे. मीडिया शेयरों में 1.33 फीसदी की उछाल देखी जा रही है. मेटल और फार्मा शेयरों में 0.67-0.67 फीसदी की तेजी देखी जा रही है. सेंसेक्स के शेयरों में भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, पावरग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज और बजाज फाइनेंस भी बड़ी तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं.
किन शेयरों में है तेजी
आज सबसे ज्यादा तेजी वाले शेयरों में एमएंडएम 5.11 फीसदी की उछाल पर है. सिप्ला 3.78 फीसदी ऊपर है और मारुति 1.99 फीसदी की बढ़त पर है. श्री सीमेंट 1.61 फीसदी और टाटा मोटर्स 1.56 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं.
सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर
सन फार्मा 2.17 फीसदी की गिरावट पर है. ब्रिटानिया 0.90 फीसदी और इंडसइंड बैंक 0.62 फीसदी की कमजोरी पर है. एचडीएफसी लाइफ 0.56 फीसदी और टीसीएस 0.47 फीसदी की गिरावट पर बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें
August Bank Holidays: अगस्त में कब-कब नहीं करा पाएंगे बैंकों में काम, जानिए पूरी बैंक हॉलिडे लिस्ट
Financial Changes From Today 1 August: आज से लागू हो गए ये 7 बड़े बदलाव, जानें आप पर कैसा होगा असर