Stock Market Opening: शेयर बाजार की अच्छी शुरुआत, निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरियाली में खुले
Stock Market Opening: बीएसई का सेंसेक्स 209.18 अंक या 0.26 फीसदी की अच्छी बढ़त के साथ 81,768.72 पर ओपन हुआ है.
Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत में आज अच्छी तेजी देखी गई है और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों की अच्छी बढ़त (0.72 फीसदी) से बाजार को सपोर्ट मिला है. आज निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स उछाल के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी ने बाजार खुलते ही 25,000 का अहम लेवल पार कर लिया था. वहीं इसके साथ पीएसयू बैंक, फार्मा, मेटल, ऑटो जैसे सेक्टर भी तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं.
कैसी रही बाजार की शुरुआत
बीएसई का सेंसेक्स 209.18 अंक या 0.26 फीसदी की अच्छी बढ़त के साथ 81,768.72 पर ओपन हुआ है और एनएसई का निफ्टी 63.00 अंक या 0.25 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 24,999.40 पर ओपन हुआ है.
सेंसेक्स के शेयरों में दिख रही हरियाली
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में ओपनिंग के समय उछाल देखा जा रहा है और सबसे ऊपर इंफोसिस है. इसके बाद टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, पावरग्रिड, एचसीएल टेक, टाटा मोटर्स के शेयर हैं. गिरने वाले आठ शेयरों में एमएंडएम, एशियन पेंट्स, एचयूएल, टाइटन, आईटीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर सबसे ज्यादा गिरावट दिखा रहे हैं.
NSE के शेयरों का ताजा अपडेट
बाजार की ओपनिंग के समय एनएसई पर एचयूएल टॉप गेनर बना हुआ है और इसके 50 में से 32 शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं, वहींं 18 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है.
प्री-ओपन में कैसी रही शेयर बाजार की चाल
आज घरेलू शेयर बाजार की प्री-ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 133.17 अंक या 0.16 फीसदी की तेजी के साथ 81,692.71 पर ट्रेड कर रहा था. स्टॉक मार्केट प्री-ओपनिंग से ही बाजार के तेजी पर खुलने के संकेत मिल गए थे.
घरेलू शेयर बाजार का मार्केट कैप
शेयर बाजार का मार्केट कैप देखें तो कल घरेलू शेयर बाजार का मार्केट कैप 459.99 लाख करोड़ रुपये पर रहा था. आज इसमें अच्छी बढ़त देखी जा रही है और ये 462.82 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है. ये आंकड़ा ओपनिंग मिनटों का ही है.
ये भी पढ़ें
Ather Energy IPO: Ola के बाद अब एथर एनर्जी की बारी, ला रही 3100 करोड़ रुपये का आईपीओ, FPO भी आएगा