Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत आज लगभग सपाट हुई थी पर बाजार खुलने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट गहरा गई है. सेंसेक्स अहम स्तर 60,000 के नीचे फिसल गया है और निफ्टी में भी 18,000 से नीचे के लेवल देखे जा रहे हैं. 


कैसी रही बाजार की शुरुआत


आज बीएसई का सेंसेक्स 60,134.56 के लेवल पर खुला था और बाजार खुलने के बाद सेंसेक्स में इस समय तक 200 अंकों से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है. सेंसेक्स  208.41 अंक यानी 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 59,907.07 पर कारोबार कर रहा है और शुरुआती ट्रेड में तो ये 59,900 के भी नीचे फिसल गया था. 


निफ्टी की कैसी रही शुरुआत


एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी आज 17,924.25 पर खुला था और इस तरह इसमें भी 18,000 से नीचे के लेवल देखे जा रहे हैं. 


सेंसेक्स और निफ्टी का मौजूदा हाल


सुबह 9 बजकर 38 मिनट पर बीएसई के सेंसेक्स के 30 में से 11 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है और 19 शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है. इसके अलावा एनएसई के निफ्टी में 20 शेयरों में तेजी है और 29 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है. एक शेयर बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार कर रहा है.


आज के चढ़ने वाले सेक्टर्स 


ऑटो, रियल्टी, फार्मा, बैंक, एफएमसीजी, हेल्थकेयर इंडेक्स और ऑयल एंड गैस सेक्टर्स के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है और इन सेक्टर्स के शेयरों में लाल निशान देखा जा रहा है. इसके अलावा आज के चढ़ने वाले सेक्टर्स की बात करें तो बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, आईटी, मीडिया, मेटल और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में तेजी के साथ ट्रेड देखा जा रहा है.


शेयर बाजार के लिए आज जानकार की राय


शेयर इंडिया के वीबी, हेड ऑफ रिसर्च डॉ रवि सिंह का कहना है कि आज निफ्टी की शुरुआत  17900-17950 के लेवल के आसपास होकर दिन भर में 17800-18100 के बीच की रेंज में देखा जा सकता है. इसके अलावा आज बाजार के लिए नजरिया गिरावट का ही है. आज पीएसयू बैंक और फाइनेंशिययल सर्विसेज के शेयरों में गिरावट देखी जाएगी और ऑटो, कंज्यूमर प्रोडक्ट्स शेयरों में तेजी देखी जाएगी.


निफ्टी के लिए ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी


खरीदारी के लिएः 18000 के ऊपर जाने पर खरीदें, टार्गेट 18080 स्टॉपलॉस 17950


बिकवाली के लिएः 17900 के नीचे जाने पर बेचें, टार्गेट 17820 स्टॉपलॉस 17950


सपोर्ट         1-   17804
सपोर्ट         2-          17694
रेसिस्टेंस     1-       18076
रेसिस्टेंस      2-       18238


बैंक निफ्टी पर राय


बैंक निफ्टी में आज 41900-42000 के पास शुरुआत के बाद 41600-42200 के लेवल की रेंज में कारोबार देखा जा सकता है. इसके लिए आज नजरिया गिरावट का ही बन रहा है.


बैंक निफ्टी पर ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी


खरीदारी के लिएः 42200 के ऊपर खरीदें, टार्गेट 42400 स्टॉपलॉस 42100


बिकवाली के लिएः 42000 के नीचे बेचें, टार्गेट 41800 स्टॉपलॉस 42100


सपोर्ट        1-       41676
सपोर्ट        2-       41336
रेसिस्टेंस    1-    42514
रेसिस्टेंस    2-    43013


ये भी पढ़ें


Layoff News: Coinbase करेगी 20% कर्मचारियों की छंटनी! पिछले साल भी बड़ी संख्या में लोगों ने गंवाई थी नौकरी