Stock Market Opening: शेयर बाजार में आज गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है और सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में खुले हैं. ग्लोबल संकेत आज ज्यादा मजबूत नहीं हैं और इसका असर भारतीय बाजार पर भी देखा जा रहा है. एशियाई बाजारों में भी मिलाजुला कारोबार देखा जा रहा है.
किन स्तरों पर खुला बाजार
आज के कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स 175.45 अंक यानी 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 54,219.78 पर खुला है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 89.80 अंक यानी 0.55 फीसदी की गिरावट के साथ 16,126.20 पर जाकर खुला है.
निफ्टी में क्या है हाल
एनएसई के निफ्टी के 50 शेयरों में से 15 शेयरों में ही तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा है. वहीं 35 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है.
आज के चढ़ने वाले शेयरों को जानिए
आज के चढ़ने वाले शेयरों को देखें तो अपोलो हॉस्पिटल्स करीब 4 फीसदी ऊपर है और एनटीपीसी 1.31 फीसदी की तेजी पर है. अडानी पोर्ट्स 0.70 फीसदी चढ़कर कारोबार कर रहा है. विप्रो में 0.64 फीसदी और डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज में 0.56 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार हो रहा है.
आज के गिरने वाले शेयरों को जानिए
हिंडाल्को में 2.64 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है और टाइटन 1.74 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. बजाज फिनसर्व 1.61 फीसदी और जेएसडब्ल्यू स्टील 1.56 फीसदी की कमजोरी दिखा रहे हैं. यूपीआई में 1.36 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा रही है.
ये भी पढ़ें
Spicejet News: कम नहीं हो रही स्पाइसजेट की मुश्किलें, अब MD अजय सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज
Edible Oil: खाद्य तेल की कीमत इस साल नई ऊंचाई को छू सकती है, जानें क्यों है ये आशंका