Stock Market Opening: आज के दिन यानी 13 जुलाई 2022 को शेयर बाजार में रौनक दिख रही है. आज सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान के साथ खुले हैं. ग्लोबल संकेत आज के दिन ज्यादा मजबूत दिख रहे हैं और इसका असर आज भारतीय बाजारों पर साफ दिख रहा है. इसके साथ ही एशियाई बाजारों पर भी इसका पॉजिटिव असर दिखने की संभावना है. आज उम्मीद जताई जा रही है कि हफ्ते की शुरुआत में हुए बड़े नुकसान के बाद एशियाई बाजारों में कुछ बढ़ोतरी की उम्मीद है. 


आज मार्केट में कैसी रही शुरुआत 
आज मार्केट की शुरुआत हरे निशान के साथ हुई है. बीएसई का सेंसेक्स 260 अंक बढ़कर 54,146  पर खुला है. वहीं निफ्टी में 61.10 की अंक की बढ़ोतरी के बाद  16,100 से ऊपर ट्रेंड कर रहा है.


सप्ताह की शुरुआत रही खराब
आपको बता दें कि इससे पहले के दो दिन मार्केट की लिहाज से अच्छे नहीं रहे हैं. मंगलवार को कारोबार समाप्त होने से पहले सेंसेक्स में करीब 508.62 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और यह 53,886.61 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 157.70 अंक की गिरावट के बाद 16,058 अंक पर बंद हुआ है. पिछले दो सप्ताह की बढ़त के बाद से इस हफ्ते में गिरावट दर्ज की गई है.


एशियाई बाजारों में देखी जा सकती है रिकवरी
बता दें कि पिछले कुछ समय से एशियाई बाजारों में बिकवाली का दौर देखा जा रहा है, लेकिन आज मार्केट में रिकवरी देखी जा रही है. जापान का निक्की (Nikkei) 0.33 प्रतिशत के फायदे के साथ ट्रेंड कर रहा है वहीं चीन के शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) में 0.36 प्रतिशत की बढ़त देखी गई है. वहीं हांगकांग के Hangseng 0.78 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.


ये भी पढ़ें-


RBI Penalty on Banks: रिजर्व बैंक ने इन तीन 3 कोऑपरेटिव बैंकों पर नियमों की अनदेखी के चलते लगाया जुर्माना! जानें पूरा मामला


IRCTC Update: नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन पर IRCTC का बेस किचन हुआ शाकाहारी, मिला सात्विक सर्टिफिकेट