Stock Market Opening: घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत आज मजबूती के साथ हुई है और सेंसेक्स-निफ्टी उछाल के साथ खुले है. बाजार की ओपनिंग के समय अडानी स्टॉक्स में मिलाजुला कारोबार देखा जा रहा है. अडानी एंटरप्राइजेज में गिरावट है तो अंबुजा सीमेंट्स में तेजी है जबकि अडानी पोर्ट्स में आज गिरावट है. इंडिया VIX आज थोड़ा अलग प्रदर्शन कर रहा है और खुलते समय 10 फीसदी की गिरावट पर था लेकिन तुरंत ही हरे निशान में आ गया था. यानी बाजार की अस्थिरता को दिखाने वाला वॉलिटेलिटी इंडेक्स खुद अस्थिर नजर आ रहा है.
आज शेयर बाजार की कैसी रही ओपनिंग
शेयर बाजार की ओपनिंग में आज बीएसई का सेंसेक्स 109.19 अंक या 0.14 फीसदी की उछाल के साथ 79,065 पर खुला है तो एनएसई का निफ्टी 45.40 अंक या 0.19 फीसदी की मजबूती के साथ 24,184 पर ओपन हुआ है. बाजार की ओपनिंग के समय सेंसेक्स-निफ्टी हल्की मजबूती दिखाते हुए ऊपरी दायरे में जाने की कोशिश कर रहे हैं.
प्री-ओपनिंग में कैसी रही शेयर बाजार की चाल
बीएसई का सेंसेक्स 166.37 अंक या 0.21 फीसदी की तेजी के साथ 79122 पर ट्रेड कर रहा था और एनएसई का निफ्टी 36.80 अंक या 0.15 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 24175 पर था. प्री-ओपनिंग का सबसे बड़ा इंडीकेट गिफ्ट निफ्टी हालांकि 28 अंक या 0.12 फीसदी गिरकर 24190.50 पर बना हुआ था.
सेंसेक्स के शेयरों का कैसा है हाल
सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में आज उछाल है और 12 शेयर गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं. सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स में से 3 शेयर आईटी सेक्टर के हैं और एचसीएल टेक 1.58 फीसदी की बढ़त के साथ सबसे आगे है. टेक महिंद्रा 1.20 फीसदी ऊपर है. इसके बाद एमएंडएम, एसबीआई, टाटा मोटर्स और टीसीएस सबसे ज्यादा चढ़े हैं. गिरने वाले शेयरों में अल्ट़्राटेक सीमेंट टॉप लूजर है और अडानी पोर्ट्स, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक के साथ एचयूएल के स्टॉक्स टूटे हैं.
शेयर बाजार का मार्केट कैपिटलाइजेशन
बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप इस समय 445.09 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है और बीते कल ये 445.37 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ था. यानी इसमें कुछ बदलाव नहीं है. मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 693 अंकों की गिरावट के साथ 78,956 पर और एनएसई का निफ्टी 208 अंकों की गिरावट के साथ 24,139 के लेवल पर बंद हुआ है.
निफ्टी के शेयरों का ताजा अपडेट
निफ्टी के 50 में से 27 शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं और 23 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. सुबह के ट्रेड में निफ्टी ने 24196 का हाई बनाया है और ये नीचे में 2411 तक फिसला था. इसमें सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में हिंडाल्को, एचसीएल टेक, एमएंडएम, अपोलो हॉस्पिटल्स और टेक महिंद्रा के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी है. सबसे ज्यादा गिरावट हीरो मोटोकॉर्प, डीवीज लैब, अल्ट्राटेक सीमेंट, अडानी पोर्ट्स और अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में देखी जा रही है.
ये भी पढ़ें