Stock Market Opening: घरेलू शेयर बाजार आज अच्छी बढ़त के साथ खुले हैं और ग्लोबल बाजारों से भी ठीकठाक संकेत मिले हैं. भारतीय शेयर बाजार में आज सेंसेक्स 53700 के पार चला गया है. सेंसेक्स और निफ्टी 0.33-0.33 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. 


किन स्तरों पर खुला बाजार
आज के कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स 174.47 अंक यानी 0.33 फीसदी की उछाल के साथ 53,688 पर खुला है और एनएसई का निफ्टी 52.20 अंक यानी 0.33 फीसदी की तेजी के साथ 16,018 पर खुलने में कामयाब रहा है. 


निफ्टी में कैसा है कारोबार
निफ्टी के 50 में से 43 शेयरों में आज तेजी के साथ कारोबार हो रहा है और 7 शेयरों में आज गिरावट देखी जा रही है. हालांकि चढ़ने वाले शेयरों में तेजी धीरे धीरे बढ़ रही है. इसके अलावा बैंक निफ्टी में आज 89.80 अंक यानी 0.26 फीसदी की तेजी के साथ 34917 के लेवल पर कारोबार चल रहा है. बैंक निफ्टी के सभी शेयर तेजी के साथ ट्रेड चल रहा है. 


सेक्टोरियल इंडेक्स की क्या है तस्वीर
निफ्टी आईटी और पीएसयू बैंक के अलावा बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. सबसे ज्यादा 1.15 फीसदी की उछाल फार्मा शेयरों में देखी जा रही है. एफएमसीजी में 0.62 फीसदी और ऑटो में 0.60 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार देखा जा रहा है. 


आज के चढ़ने वाले शेयर
अपोलो हॉस्पिटल्स 2.20 फीसदी ऊपर है और एमएंडएम 1.74 फीसदी उछाल के साथ दिख रहा है. टाटा कंसोर्शियम 1.7 फीसदी, सन फार्मा 1.47 फीसदी और बजाज फिनसर्व 1.28 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं.


आज के गिरने वाले शेयर
जेएसडब्ल्यू स्टील 0.58 फीसदी की गिरावट दिखा रहा है. यूपीएल में 0.38 फीसदी की कमजोरी है. एक्सिस बैंक में 0.30 फीसदी और एनटीपीसी में 0.17 फीसदी की सुस्ती के साथ कारोबार हो रहा है. एचयूएल 0.03 फीसदी टूटा है.