Stock Market Opening: घरेलू शेयर बाजार की आज की चाल थोड़ी सुस्त है और कल की अमेरिकी बाजारों की जोरदार गिरावट का असर भारतीय स्टॉक मार्केट पर भी देखा जा रहा है. ग्लोबल बैंकिंग संकट के असर से देश में भी आज बैंक निफ्टी में लाल निशान छाया हुआ है.
किन लेवल पर खुला बाजार
बीएसई के सेंसेक्स ने 69.10 अंक या 0.12 फीसदी की गिरावट के बाद 58,168.75 पर कारोबार की शुरुआत दिखाई है. एनएसई का निफ्टी 6.25 अंक चढ़कर 17,160.55 पर हरे निशान में कारोबार की शुरुआत दिखाने में कामयाब रहा है.
सेंसेक्स और निफ्टी का हाल
सेंसेक्स के 30 में से 9 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और 21 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है. इसके अलावा निफ्टी के 50 में से 19 शेयरों में ही केवल बढ़त का हरा निशान देखा जा रहा है और 30 शेयरों में गिरावट की लालिमा छाई है. 1 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार कर रहा है.
सुबह 9.30 बजे शेयर बाजार की तस्वीर बदली
बाजार खुलने के 15 मिनट के भीतर सेंसेक्स हरे निशान में आ गया है और 244.81 अंक चढ़कर 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 58,482.66 पर आ गया है. इस तरह सेंसेक्स शुरुआती गिरावट से उबरकर 58500 के करीब जा रहा है. निफ्टी भी इस समय पर 51.25 अंक चढ़कर 17,205.55 पर आ गया है.
निफ्टी के कौनसे इंडेक्स हैं हरे निशान में
प्री-ओपन में बाजार की तस्वीर
मार्केट प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स-निफ्टी में मिलाजुला कारोबार देखा जा रहा था. बीएसई का सेंसेक्स 69.45 अंक या 0.12 फीसदी की गिरावट के बाद 58168 के लेवल पर देखा जा रहा है. एनएसई का निफ्टी 5.75 अंक की मामूली बढ़त के बाद 17160.05 के लेवल पर बना हुआ है.
ये भी पढ़ें
क्या अश्नीर ग्रोवर के साथ BharatPe की आउट ऑफ कोर्ट सेटलमेंट की बात चल रही, कंपनी ने दिया ये जवाब