Stock Market Opening: शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 1153 अंक टूटकर 59417 पर खुला, निफ्टी 17,771 पर ओपन
Stock Market Opening: शेयर बाजार में आज बड़ी गिरावट के साथ शुरुआत हुई है और ओपनिंग में सेंसेक्स 59500 के नीचे फिसल गया है. निफ्टी में 17771 पर कारोबार की शुरुआत हुई है.
![Stock Market Opening: शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 1153 अंक टूटकर 59417 पर खुला, निफ्टी 17,771 पर ओपन Stock Market Opening Today 14 September with huge loss, Sensex dips 1153 points slips below 59500 level Stock Market Opening: शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 1153 अंक टूटकर 59417 पर खुला, निफ्टी 17,771 पर ओपन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/24/542b36e15c26bc81112794b5b0f35d9c_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Stock Market Opening: अमेरिकी बाजारों की कल की गिरावट के असर से आज भारतीय बाजार जोरदार गिरावट के साथ खुले हैं. SGX Nifty के सुबह के लेवल से ही अंदाजा हो गया था कि बाजार कमजोरी के साथ लाल निशान में खुलेंगे और ऐसा ही हुआ. प्री-ओपनिंग में ही बाजार 2 फीसदी टूट गया था.
कैसे खुला आज बाजार
आज शेयर बाजार की शुरुआत में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 1,153.96 अंक यानी 1.91 फीसदी की गिरावट के साथ 59,417 पर खुला है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 298.90 अंक यानी 1.65 फीसदी की गिरावट के साथ 17,771 पर खुल पाया है.
बाजार ओपनिंग मिनटों में दिखा रहा है रिकवरी
ओपनिंग मिनटों में शेयर बाजार अच्छी रिकवरी दिखा रहा है और निचले स्तरों से ऊपर आ रहा है. बाजार खुलने के 5 मिनट के भीतर ही सेंसेक्स 658 अंक यानी 1.09 फीसदी गिरकर 59,912 पर आ गया है. वहीं निफ्टी 189 अंक की गिरावट के साथ 1.05 फीसदी नीचे रहकर 17,880 पर आ गया है.
सेंसेक्स और निफ्टी के शेयरों का हाल
सेंसेक्स के 30 में से 5 शेयर तेजी के साथ तो 25 शेयर गिरावट के लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी के 50 में से 10 शेयरों में बढ़ोतरी देखी जा रही है और 40 शेयरों में गिरावट के साथ ट्रेडिंग हो रही है.
सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयर
आज सेंसेक्स में एनटीपीसी 2 फीसदी, एशियन पेंट्स 0.67 फीसदी, नेस्ले 0.36 फीसदी और एसबीआई 0.26 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. इसके अलावा पावरग्रिड 0.18 फीसदी, आईटीसी 0.15 फीसदी और इंडसइंड बैंक 0.12 फीसदी ऊपर बना हुआ है.
निफ्टी के गिरने वाले शेयरों का हाल
आज के कारोबार में निफ्टी के शेयरों में इंफोसिस 3.59 फीसदी टूटा है. टेक महिंद्रा 3.45 फीसदी फिसला है और टीसीएस 3.29 फीसदी की गिरावट पर कारोबार कर रहा है. एचसीएल टेक में 2.60 फीसदी की कमजोरी है और विप्रो 2.37 फीसदी नीचे बना हुआ है. हिंडाल्को में 1.76 फीसदी और एलएंडटी में 1.75 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा रही है.
प्री-ओपनिंग में कैसा था बाजार
बाजार की प्री-ओपनिंग में ही सेंसेक्स और निफ्टी जबरदस्त गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे. सेंसेक्स 2 फीसदी से ज्यादा और निफ्टी करीब 2 फीसदी टूटा था. प्री-ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 1312.15 अंक यानी 2.17 फीसदी की जोरदार गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था. निफ्टी में 344.25 अंक यानी 1.91 फीसदी की गिरावट के साथ 17725 के लेवल पर कारोबार देखा जा रहा था.
ये भी पढ़ें
Petrol Diesel Rate: क्रूड में फिर दिखी तेजी, क्या देश में बढ़ गए पेट्रोल डीजल के रेट? जानें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)