Stock Market Opening: शेयर बाजार गिरावट पर खुला, सेंसेक्स 61,000 के नीचे फिसला, निफ्टी 17,900 से गिरा
Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार के लिए आज नरमी का ट्रेड देखा जा रहा है और सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ खुले हैं. बैंक निफ्टी भी लाल निशान में ही कारोबार कर रहा है.
![Stock Market Opening: शेयर बाजार गिरावट पर खुला, सेंसेक्स 61,000 के नीचे फिसला, निफ्टी 17,900 से गिरा Stock Market Opening Today 15 January is on lower zone, Sensex Slips below 61,000 level Stock Market Opening: शेयर बाजार गिरावट पर खुला, सेंसेक्स 61,000 के नीचे फिसला, निफ्टी 17,900 से गिरा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/07/19867ad13cd1bd71bfd3b98fa323b68e1675764511661267_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Stock Market Opening: शेयर बाजार के लिए आज का दिन गिरावट वाला साबित हो रहा है और सेंसेक्स-निफ्टी में गैपडाउन ओपनिंग हुई है. कल सेंसेक्स 600 अंकों की उछाल के साथ बंद हुआ था लेकिन आज बाजार खुलने के साथ ही करीब 200 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. निफ्टी में भी 17850 के करीब के स्तर आ रहे हैं.
कैसे खुला आज बाजार
बीएसई का सेंसेक्स 42.21 अंक की गिरावट के बाद 60,990.05 पर खुला था और एनएसई का निफ्टी 33.25 अंक यानी 0.19 फीसदी की कमजोरी के बाद 17,896.60 पर खुला है.
बाजार खुलने के तुरंत बाद सेंसेक्स 200 अंक गिरा
शेयर बाजार खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट गहरा गई है और सेंसेक्स 217.11 अंक यानी 0.36 फीसदी की गिरावट के बाद 60,815.15 पर चला गया है. निफ्टी 54.50 अंक यानी 0.3 फीसदी गिरकर 17,875.35 पर कारोबार कर रहा है.
क्या है सेंसेक्स-निफ्टी का हाल
सेंसेक्स में आज 30 में से केवल 6 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है और 24 शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं निफ्टी के 50 में से 14 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और 35 शेयरों में कमजोरी दर्ज की जा रही है. एक शेयर बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार कर रहा है.
किन सेक्टर्स में दिख रही आज गिरावट
आज निफ्टी के सेक्टर्स में से बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, आईटी, फार्मा, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, हेल्थकेयर सेक्टर, कंज्यूमर सेक्टर और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. चढ़ने वाले सेक्टर्स में आज मीडिया, मेटल, रियल्टी और ऑटो सेक्टर्स के शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है.
किन शेयरों में है तेजी- किनमें है गिरावट
सेंसेक्स के 30 में से जिन 7 शेयरों में तेजी है उनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, मारुति, एमएंडएम, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल, एसबीआई और बजाज फिनसर्व में उछाल के साथ कारोबार हो रहा है. आज के गिरने वाले शेयरों में से एचसीएल टेक, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स अल्ट्राटेक सीमेंट, टाइटन, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, नेस्ले आदि शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)