Stock Market Opening: शेयर बाजार में उतार चढ़ाव, सेंसेक्स 52600 के ऊपर बरकरार, Nifty 15700 के पार
Stock Market Open: शेयर बाजार में आज उतार चढ़ाव देखा जा रहा है और घरेलू शेयर बाजार छोटे दायरे में ही ऊपर-नीचे हो रहा है.
![Stock Market Opening: शेयर बाजार में उतार चढ़ाव, सेंसेक्स 52600 के ऊपर बरकरार, Nifty 15700 के पार Stock Market Opening Today 15th June market came in green zone after weak opening, nifty seen up level Stock Market Opening: शेयर बाजार में उतार चढ़ाव, सेंसेक्स 52600 के ऊपर बरकरार, Nifty 15700 के पार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/09/3723224cf9660832fe85544aa3146172_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार में आस अस्थिरता देखी जा रही है और बाजार लाल से हरे और हरे से लाल निशान में झूल रहे हैं. बाजार की ओपनिंग तो गिरावट पर हुई पर तुरंत ही हरे निशान में लौट आया. वहीं शुरुआती 10 मिनट में ही बाजार सपाट कारोबार के साथ दिखाई देने लगा.
कैसे खुला बाजार
आज बाजार की शुरुआत तो लाल निशान में हुई थी पर बाजार खुलते ही खरीदारी के दम पर हरे निशान में आ गया. हालांकि ओपनिंग लेवल को देखें तो 2.85 अंक यानी 0.018 फीसदी की गिरावट के साथ 15,729.25 पर निफ्टी खुला है. वहीं आज सेंसेक्स में 43.16 अंक यानी 0.082 फीसदी की गिरावट के साथ 52,650.41 पर कारोबार ओपन हुआ है.
प्री-ओपन में मार्केट की चाल
आज के कारोबार में प्री-ओपन में बाजार में गिरावट का लाल निशान छाया हुआ था. एनएसई का निफ्टी 148.60 अंकों की गिरावट के साथ 15583 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. वहीं बीएसई का सेंसेक्स 599.88 अंक यानी 1.14 फीसदी की उछाल के साथ 53293 के लेवल पर कारोबार कर रहा था.
निफ्टी का क्या है हाल
आज के कारोबार में निफ्टी के 50 में से 24 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और 26 शेयरों में गिरावट के लाल निशान पर ट्रेड देखा जा रहा है. बैंक निफ्टी 33.85 अंक यानी 0.10 फीसदी की तेजी के साथ 33345 के लेवल पर ऊपरी ट्रेडिंग दायरे में कारोबार कर रहा है.
सेक्टरवार क्या है हाल
आज के ट्रेड में बाजार को देखें तो मेटल और एफएमसीजी को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स बढ़त पर हैं. मेटल शेयरों में ग्लोबल चिंताओं के कारण गिरावट दर्ज की जा रही है. एफएमसीजी स्पेस भी निचले दायरे में कंसोलिडेशन के कारण कमजोरी पर बना हुआ है.
आज के चढ़ने वाले शेयर
निफ्टी में आज के चढ़ने वाले शेयरों को देखें तो एमएंडएम 1.52 फीसदी ऊपर है. बजाज फिनसर्व और टाटा मोटर्स दोनों शेयर 1.35 फीसदी की उछाल पर कारोबार कर रहे हैं. टाटा स्टील 1.05 फीसदी और बजाज फाइनेंस 1.03 फीसदी की बढ़त पर बना हुआ है.
आज के गिरने वाले शेयर्स
निफ्टी के आज के गिरने वाले शेयरों को देखें तो रिलायंस 1.36 फीसदी टूटा है और एचडीएफसी 0.70 फीसदी फिसला है. एचयूएल और बीपीसीएल 0.59 फीसदी नीचे बने हुए हैं.
कोल इंडिया में 0.57 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार देखा जा रहा है.
ये भी देखें
Rupee Opening: 1 पैसे की कमजोरी पर खुला रुपया, 77.99 के मुकाबले 78 ₹ प्रति डॉलर पर ओपन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)