Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार में आज गिरावट के साथ ही कारोबार की शुरुआत हुई है और सेंसेक्स व निफ्टी कमजोरी पर खुले हैं. बाजार की धीमी शुरुआत के पीछे बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की गिरावट का हाथ भी है. कल जहां निफ्टी बैंक ने रिकॉर्ड हाई बनाया था वहीं आज ये गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है और बाजार को नीचे खींच रहा है. 


कैसी रही आज बाजार की ओपनिंग
बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 348.29 अंक यानी 0.58 फीसदी की गिरावट के साथ 59,585.72 पर खुला है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 80.60 अंक यानी 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 17,796.80 पर कारोबार की शुरुआत हुई है. 


सेंसेक्स और निफ्टी के शेयरों का हाल
सेंसेक्स और निफ्टी के शेयरों की बात की जाए तो सेंसेक्स के 30 में से 8 शेयर ही तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं और 22 शेयरों में गिरावट है. वहीं निफ्टी के 50 में से 14 शेयरों में तेजी के साथ ट्रेड हो रहा है और 35 शेयरों में गिरावट है. 1 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार कर रहा है. 


आज के चढ़ने वाले शेयरों को जानें
आज के चढ़ने वाले शेयरों को देखें तो सेंसेक्स में इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, सन फार्मा, टाइटन, एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व के साथ टाटा स्टील और आईटीसी, एसबीआई और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में उछाल देखा जा रहा है.


आज के गिरने वाले शेयर
आज के गिरने वाले शेयरों को देखें तो सेंसेक्स में मारुति, कोटक बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचयूएल, डॉ रेड्डीज लैब्स, एनटीपीसी, नेस्ले, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, पावरग्रिड, भारती एयरटेल, एलएंडटी, एचसीएल टेक, एक्सिस बैंक, इंफोसिस, एचडीएफसी, विप्रो, टीसीएस, टेक महिंद्रा और एमएंडएम के शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है. 


प्री-ओपन में कैसी रही बाजार की चाल
आज बाजार की प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स और निफ्टी में लाल निशान छाया हुआ है. बीएसई का सेंसेक्स 239 अंक यानी 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 59694 पर कारोबार कर रहा था. वहीं एनएसई का निफ्टी 148 अंक की गिरावट के साथ 0.83 फीसदी टूटकर 17729 अंक पर बना हुआ था.


ये भी पढ़ें


भारत के रत्न, आभूषण निर्यात में तेजी, अगस्त में 6.7 फीसदी बढ़कर 26,418.84 करोड़ रुपये पर आया


Petrol Diesel Price: कच्चा तेल फिर 90 डॉलर पर, क्या देश में घटे पेट्रोल डीजल के दाम? जानें