Stock Market Opening: शेयर बाजार में गिरावट का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कल सेंसेक्स निफ्टी की जबरदस्त गिरावट के बाद आज भी स्टॉक मार्केट में लाल निशान ही छाया हुआ है. आईटी शेयरों की जबरदस्त गिरावट ने बाजार को नीचे खींचा है और ऑटो शेयर भी इसमें योगदान दे रहे हैं.


कैसे खुला बाजार
आज के कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स 313.80 अंक यानी 0.61 फीसदी की गिरावट के बाद 51,181 पर कारोबार कर खुला है और एनएसई का निफ्टी 87.95 अंक यानी 0.57 फीसदी की गिरावट के बाद 15,272.65 पर ओपन हुआ है. 


जानें निफ्टी में कैसा हो रहा है ट्रेड
आज के कारोबार में निफ्टी बाजार खुलने के 15 मिनट के भीतर ही 100 अंक से ज्यादा टूट गया है. निफ्टी 106.45 अंक यानी 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 15,254 के लेवल पर आ गया है. निफ्टी के 50 में से 8 शेयर ही सिर्फ तेजी के हरे निशान में चल रहे हैं. वहीं 42 शेयरों में गिरावट का लाल निशान हावी है. बैंक निफ्टी में 218.95 अंक यानी 0.67 फीसदी की गिरावट के बाद 32,398 के लेवल पर ट्रेड चल रहा है.


सेक्टोरियल इंडेक्स की चाल
आज के ट्रेडिंग सेशन में मेटल शेयरों को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स गिरावट के लाल निशान में ही बने हुए हैं. फार्मा शेयरों में 2 फीसदी की बड़ी गिरावट है, वहीं आईटी और हेल्थकेयर शेयरों में 1.96 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और एफएमसीजी शेयर 1.5-1.5 फीसदी की गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं. मीडिया, रियलटी, पीएसयू बैंक, ऑटो और फाइनेंशियल शेयरों में गिरावट ही हावी दिख रही है.


आज के चढ़ने वाले शेयर्स
आज के चढ़ने वाले शेयरों में बजाज ऑटो 0.97 फीसदी और कोल इंडिया 0.89 फीसदी ऊपर है. रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.73 फीसदी और एनटीपीसी 0.45 फीसदी की बढ़त दिखा रहे हैं. हिंडाल्को में 0.34 फीसदी की उछाल बनी हुई है.


आज के गिरने वाले शेयर्स
आज के टॉप लूजर्स की बात की जाए तो टाइटन इंडस्ट्रीज 2.67 फीसदी टूटा है. विप्रो में 2.50 फीसदी और टीसीएस में 2.25 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. एशियन पेंट्स 2.12 फीसदी और डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज 2.09 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. 


ये भी पढ़ें


Tesla Cars Price Hiked: महंगी हुईं टेस्ला की कारें, जानिए कितने और किन मॉडल पर बढ़ गए हैं दाम


Edible Oil Price Reduced: महंगाई से राहत, खाने के तेल के दाम में कटौती, सोयाबीन तेल सहित ये तेल हुए सस्ते