Stock Market Opening: शेयर बाजार में हल्की तेजी, सेंसेक्स 60700 के पार ओपन, निफ्टी 18 हजार के पार खुला
Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार में मामूली तेजी के साथ कारोबार खुला है. रिलायंस इंडस्ट्रीज में गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है और बैंक निफ्टी ऊपर आने की कोशिश कर रहा है.
Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में आज हल्की तेजी के साथ कारोबार खुला है और निफ्टी व सेंसेक्स (Sensex and Nifty) ऊपरी दायरे में कारोबार कर रहे हैं. ग्लोबल बाजारों से आज कोई खास सपोर्ट घरेलू बाजार को नहीं मिल पा रहा है और घरेलू निवेशकों की खरीदारी के दम पर ही बाजार ऊपर चढ़ने की कोशिश कर रहा है.
कैसे खुला बाजार
आज के कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स 60.31 अंकों की तेजी के साथ 60,716 पर खुलने में कामयाब रहा है. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 21 अंक यानी 0.12 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 18,074 के लेवल पर खुला है. आज के कारोबार में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है और इसके चलते निवेशकों का सेंटीमेंट इस शेयर के लिए कुछ खास नजर नहीं आ रहा है.
सेंसेक्स और निफ्टी का हाल
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से आज 20 शेयरों में उछाल के साथ कारोबार देखा जा रहा है और 10 शेयर गिरावट के दायरे में कारोबार हो रहा है. वहीं निफ्टी के 50 में से 34 शेयरों में आज तेजी देखी जा रही है और 16 शेयरों में कमजोरी के साथ लाल निशान में ट्रेड देखा जा रहा है.
किन शेयरों में है उछाल
सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों में आज टाटा स्टील 1.80 फीसदी ऊपर है और एचडीएफसी बैंक 1.36 फीसदी चढ़ा है. विप्रो में 1.16 फीसदी की उछाल है और एचसीएल टेक 0.92 फीसदी मजबूत है. कोटक महिंद्रा बैंक में 0.88 फीसदी और एचडीएफसी में 0.73 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है. इसके अलावा चढ़ने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस, टाइटन, आईटीसी, सन फार्मा, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व, पावरग्रिड, टेक महिंद्रा और एक्सिस बैंक के शेयरों में बढ़त देखी जा रही है.
बाजार पर एक्सपर्ट की राय
शेयर इंडिया के वीपी, हेड ऑफ रिसर्च डॉ रवि सिंह का कहना है कि आज शेयर बाजार के 18050-18100 के लेवल के पास खुलने के बाद दिन के ट्रेड में 17950-18150 के दायरे में रहने की उम्मीद है. बाजार के लिए आज नजरिया ऊपर का ही बन रहा है. आज के मजबूत सेक्टर्स में एफएमसीजी, एनर्जी, रियल्टी, इंफ्रा सेक्टर्स के नाम शामिल हैं. वहीं कमजोरी वाले सेक्टर्स में पीएसयू बैंक, मीडिया, और फार्मा के शेयर दिखाई दे रहे हैं.
निफ्टी के लिए ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी
खरीदारी के लिएः 18050 के ऊपर खरीदें, टार्गेट 18130 स्टॉपलॉस 18000
बिकवाली के लिएः 17950 के नीचे बेचें, टार्गेट 17870 स्टॉपलॉस 18000
सपोर्ट 1- 17936
सपोर्ट 2- 17819
रेसिस्टेंस 1- 18121
रेसिस्टेंस 2- 18189
बैंक निफ्टी पर क्या हो ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी
डॉ रवि सिंह का कहना है कि बैंक निफ्टी आज 42200-42300 के आसपास खुलने के बाद 42000-42400 के दायरे में दिन में कारोबार कर सकता है. इसके अलावा इसमें आज उतार-चढ़ाव हावी रहने की संभावना है.
बैंक निफ्टी पर ट्रेडिंग की रणनीति
खरीदारी के लिएः 42200 के ऊपर खरीदें, टार्गेट 42400 स्टॉपलॉस 42100
बिकवाली के लिएः 42000 के नीचे बेचें, टार्गेट 41800 स्टॉपलॉस 42100
सपोर्ट 1- 41936
सपोर्ट 2- 41637
रेसिस्टेंस 1- 42459
रेसिस्टेंस 2- 42683
ये भी पढ़ें
Elon Musk: मुश्किलों के जाल में फंसे एलन मस्क, अब इस बड़े मामले में चल रहा है मुकदमा