Stock Market: शेयर बाजार में आज ज्यादा हलचल नहीं देखी जा रही है और स्टॉक मार्केट मिलीजुली चाल के साथ सपाट ओपनिंग दिखा पाया है. शेयर बाजार में कल आए कुछ नतीजों का असर आज उनके शेयर पर देखा जा सकता है. शुरुआत में निफ्टी आईटी नीचे खुला है और बैंक निफ्टी भी सपाट दिखाई दे रहा है.


कैसा खुला कारोबार


आज के कारोबार की शुरुआत में बीएसई का सेंसेक्स 18.88  अंक की मामूली तेजी के साथ 59,745 पर खुल पाया है. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 6.80 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 17,653 पर खुला है.


सेंसेक्स और निफ्टी की कैसी है चाल


सेंसेक्स के 50 में से केवल 9 शेयरों में आज तेजी के साथ कारोबार हो रहा है और 21 शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है. इसके अलावा निफ्टी के 50 में से 15 शेयरों में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है. वहीं 35 शेयरों में गिरावट के साथ ट्रेड देखा जा रहा है.


कौन से शेयरों में है तेजी 


सेंसेक्स के 13 शेयरों में बाजार खुलने के थोड़ी देर बाद तेजी देखी जा रही है. इनमें मुख्य रूप से टाटा स्टील 1.53 फीसदी चढ़ा है और एमएंडएम 0.56 फीसदी ऊपर है. भारती एयरटेल 0.55 फीसदी, एक्सिस बैंक 0.48 फीसदी और टाइटन 0.38 फीसदी मजबूत हैं. इनके अलावा एलएंडटी, पावरग्रिड, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है.


कहां रह सकती है नजर


आज ऑयल एंड गैस फोकस में रह सकते हैं क्योंकि सरकार ने विंडफॉल टैक्स के मोर्चे पर बदलाव किया है और इसका असर पेट्रोलियम शेयरों पर देखा जा सकता है. टाटा कॉफी के शेयर में भी आज हलचल बनी रह सकती है क्योंकि इसके कल आए नतीजों में मुनाफा 19.7 फीसदी बढ़ा है पर मार्जिन पर दबाव बरकरार है जिसका असर शेयर पर देखा जा सकता है. 


निफ्टी के कौन से इंडेक्स में है हलचल


फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, आईटी, मीडिया, हेल्थकेयर और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. सबसे ज्यादा 0.7 फीसदी की गिरावट आईटी शेयरों में देखी जा रही है और एफएमसीजी स्टॉक्स 0.46 फीसदी टूटे हैं. चढ़ने वाले शेयरों में मेटल स्टॉक्स करीब 1 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं. कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.57 फीसदी और पीएसयू बैंक स्टॉक्स में 0.48 फीसदी की बढ़त दर्ज की जा रही है.


ये भी देखें


Milk Production: दूध का उत्पादन सालाना 6 फीसदी बढ़ने का अनुमान, नीति आयोग की रिपोर्ट से जागी उम्मीद