Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार में आज गिरावट के साथ शुरुआत हुई है और आईटी शेयरों, बैंक शेयरों की गिरावट के चलते घरेलू शेयर बाजार निचले स्तरों पर ही खुले हैं. ग्लोबल बाजारों से भारतीय बाजारों को खास सपोर्ट नहीं मिला और बाजार की ओपनिंग लाल निशान के साथ ही हुई है. ऑटो शेयरों में आज तेजी के साथ कारोबार देखा जा रही है और इससे बाजार को निचले स्तर पर कुछ सहारा मिला है.
कैसे खुला आज घरेलू शेयर बाजार
आज के कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 269.27 अंक यानी 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 54,251.88 पर खुला है. एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 91.45 अंक यानी 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ 16,187.05 पर खुला है.
निफ्टी की कैसी है चाल
आज एनएसई के निफ्टी के सभी 50 शेयरों में से केवल 18 शेयरों में ही तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार हो रहा है. बाकी बचे 32 शेयरों में गिरावट का लाल निशान हावी है. बैंक निफ्टी 122.75 अंक यानी 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 35,235.95 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.
सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल
आज बैंक, एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, फाइनेंशियल सर्विसेज इन सभी सेक्टर्स में गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार देखा जा रहा है और ये बाजार को नीचे खींचने का काम कर रहे हैं. चढ़ने वाले सेक्टर्स में ऑटो, मीडिया, मेटल , फार्मा, ऑयल एंड गैस सेक्टर के नाम शामिल हैं.
आज के चढ़ने वाले शेयर्स
ओएनजीसी करीब 2 फीसदी, टाटा स्टील 1.05 फीसदी, एमएंडएम 1.09 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं. कोल इंडिया करीब 1 फीसदी और मारुति सुजुकी 0.58 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती एयरटेल और आयशर मोटर्स भी बढ़त के साथ बने हुए हैं.
आज के गिरने वाले शेयरों का हाल
एशियन पेंट्स 1.23 फीसदी फिसला है और टाटा कंसोर्शियम 0.93 फीसदी टूटा है. नेस्ले में 0.91 फीसदी और एचडीएफसी लाइफ में 0.88 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है. बजाज फाइनेंस 0.86 फीसदी नीचे है.
ये भी पढ़ें