Stock Market Opening: शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन मिलीजुली शुरुआत हुई है. सेंसेक्स जहां लाल निशान में खुला है वहीं निफ्टी सपाट कारोबार करता दिख रहा है. बाजार खुलते समय निफ्टी हरे निशान में था पर ओपनिंग मिनट में ये लाल और हरे निशान में झूल रहा है. आईटी, मेटल, फार्मा शेयरों में आज हल्की तेजी देखी जा रही है. बाजार का दिग्गज रिलायंस इंडस्ट्रीज बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है.
कैसे खुला बाजार
आज भारतीय बाजार में बीएसई का सेंसेक्स 93.48 अंक यानी 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 58,747 पर खुला है और एनएसई का निफ्टी 9.80 अंक की तेजी के साथ 17,540 पर खुला है. निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 0.50 फीसदी की गिरावट पर कारोबार कर रहा है.
सेंसेक्स और निफ्टी की चाल
सेंसेक्स के 50 में से 34 शेयर गिरावट के साथ दिख रहे हैं और केवल 6 शेयरों में तेजी बनी हुई है. वहीं निफ्टी के 50 में से 36 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है और 14 शेयरों में गिरावट का लाल निशान हावी है.
सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयर
सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों में आज बजाज फिनसर्व, एमएंडएम, इंफोसिस, एसबीआई, इंडसइंड बैंक और एक्सिस बैंक के शेयरों में तेजी देखी जा रही है. रिलायंस इंडस्ट्रीज हरे निशान से मामूली फिसलकर लाल निशान में आ गया है.
सेंसेक्स के गिरने वाले शेयरों की तस्वीर
आज सेंसेक्स के गिरने वाले शेयरों में पावरग्रिड, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, टीसीएस, एनटीपीसी, नेस्ले, एचयूएल, भारती एयरटेल, एलंडटी, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, कोटक बैंक, टाटा स्टील, सन फार्मा, मारुति, बजाज फाइनेंस, डॉ रेड्डीज लैब्स, टाइटन, एशियन पेंट्स और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है.
आज के सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल
आज मीडिया, मेटल, फार्मा, रियल्टी, हेल्थकेयर और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में गिरावट में कारोबार देखा जा रहा है. पीएसयू बैंक अब हरे निशान में आ गए हैं और 1.18 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं. ऑयल एंड गैस सेक्टर 0.47 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं.
प्री-ओपनिंग में कैसा रहा बाजार
आज शेयर बाजार की प्री-ओपनिंग में भारतीय बाजार गिरावट के साथ ही कारोबार कर रहे हैं. बीएसई का सेंसेक्स 208.95 अंक यानी 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 58631 पर कारोबार कर रहा है. वहीं एनएसई का निफ्टी 23.30 अंक यानी 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 17507 पर दिखाई दे रहा है.
ये भी पढ़ें
FPI Investment: विदेशी निवेशक हुए मेबहबान, 16 सितंबर तक भारतीय बाजार में लगाई इतनी बड़ी रकम