Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार की चाल ओपनिंग के समय तेज हो गई है और एक बार फिर बाजार के ऑलटाइम हाई पर जाने की उम्मीद बढ़ गई है. ओपनिंग के समय 1300 शेयर बढ़त के साथ तो 250 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. बैंक निफ्टी में भी अच्छी तेजी के साथ हरे निशान में ओपनिंग हुई है. आईटी शेयरों में तेजी से बाजार को सपोर्ट मिल रहा है. मिडकैप इंडेक्स में भी अच्छा उछाल देखा जा रहा है और लार्जकैप स्टॉक्स में जोरदार तेजी दर्ज की जा रही है.


कैसे खुला आज बाजार


बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 139.76 अंक यानी 0.22 फीसदी की तेजी के साथ 63,467.46 के लेवल पर कारोबार की ओपनिंग दिखाने में सक्षम रहा है. इसके अलावा एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 32.70 अंक या 0.17 फीसदी की तेजी के साथ 18,849.40 के लेवल पर खुला है.


कैसे हैं सेंसेक्स और निफ्टी के हाल


सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में उछाल के साथ कारोबार हो रहा है और 10 स्टॉक्स में गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं निफ्टी के 50 में से 29 शेयरों में तेजी है जबकि 21 शेयरों में कमजोरी का लाल निशान हावी है.


निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी छाई


निफ्टी में आज मेटल, फार्मा, हेल्थकेयर और ऑयल एंड गैस शेयरों को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. तेजी के मामले से सबसे आगे मीडिया शेयर हैं जो 2.11 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं. वहीं फाइनेंशियल सर्विसेज में 1.23 फीसदी की ऊंचाई देखी जा रही है और रियल्टी शेयर 1.11 फीसदी ऊपर हैं.


सेंसेक्स के चढ़ने-गिरने वाले शेयर


सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों में पावरग्रिड, विप्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, एलएंडटी, एचयूएल, टेक महिंद्रा, टीसीएस, टाइटन, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व, एमएंडएम, मारुति सुजुकी, एसबीआई और इंडसइंड बैंक के शेयरों में तेजी हावी है.


सेंसेक्स के गिरने वाले शेयरों में टाटा स्टील, सन फार्मा, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, एचसीएल टेक, आईटीसी, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक और नेस्ले इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है.


कैसी रही मार्केट की प्री-ओपनिंग में चाल


स्टॉक मार्केट की प्री-ओपनिंग में आज मिलीजुली चाल देखी जा रही थी. सेंसेक्स 43 अंक गिरकर 63283 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. वहीं एनएसई का निफ्टी 24.50 अंक यानी 0.13 फीसदी चढ़कर 18841 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. 


ये भी पढ़ें


India Export: भारत 4 देशों को करेगा गेहूं और टूटे चावल का निर्यात, इस पड़ोसी देश का नाम भी शामिल