Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार के लिए आज अहम दिन है क्योंकि देश के अलग-अलग हिस्सों में कई त्योहारों की रौनक देखने को मिल रही है. उत्तर भारत में चैत्र नवरात्र और भारतीय नव वर्ष की शुरुआत है तो महाराष्ट्र में गुढ़ी पड़वा की धूम है. कुछ राज्यों में उगादि और चेटी चंड भी मनाया जा रहा है. घरेलू बाजार की शुरुआत में सेंसेक्स-निफ्टी में मिलाजुला कारोबार देखा जा रहा था पर बाजार खुलते-खुलते दोनों इंडेक्स हरे निशान में आ गए हैं.


कैसे खुला बाजार


घरेलू बाजार की ओपनिंग में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 170.58 अंक यानी 0.29 फीसदी की ऊंचाई के साथ 58,245.26 पर खुला है. इसके साथ ही एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 69.95 अंक यानी 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ 17,177.45 पर खुलने में कामयाब रहा है.


सेंसेक्स और निफ्टी का हाल


सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा है और 7 शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं निफ्टी के 50 में से 39 शेयरों में मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार देखा जा रहा है और 11 शेयरों में गिरावट है.


किन सेक्टर्स में है तेजी- किन में है गिरावट


निफ्टी में आज सभी सेक्टोरल इंडेक्स में उछाल के साथ हरा निशान देखा जा रहा है. सबसे ज्यादा 1.09 फीसदी की तेजी मेटल शेयरों में देखी जा रही है और आईटी शेयर एक फीसदी उछले हैं. ऑटो शेयरों में 0.83 फीसदी की बढ़त दर्ज की जा रही है. पीएसयू बैंक में 0.67 फीसदी, रियलटी शेयरों में 0.51 फीसदी और ऑयल एंड गैस के शेयरों में 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ ट्रेडिंग हो रही है.


सेंसेक्स के कौन से शेयरों में उछाल


बजाज फाइनेंस 1.46 फीसदी, एलएंडटी 1.39 फीसदी, एचसीएल टेक 1.39 फीसदी, एमएंडएम 1.37 फीसदी, बजाज फिनसर्व 1.36 फीसदी और टाटा मोटर्स 1.16 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. इनके अलावा इंडसइंड बैंक, रिलायंस, टाटा स्टील, इंफोसिस, टीसीएस, मारुति सुजुकी, आईसीआईसीआई बैंक, विप्रो, एसबीआई, सन फार्मा, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक और टाइटन के शेयरों में उछाल है.



प्री-ओपन में कैसा रहा बाजार


शेयर बाजार की प्री-ओपनिंग में आज बीएसई का सेंसेक्स लाल निशान में और निफ्टी हरे निशान में ट्रेड कर रहे थे. बीएसई का सेंसेक्स प्री-ओपनिंग ट्रेड में 13.28 अंक की गिरावट के साथ 58061.40 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. एनएसई का निफ्टी 116.55 अंक यानी 0.68 फीसदी की बढ़त के साथ 17224.05 के लेवल पर बना हुआ था.


ये भी पढ़ें


Railway: नई पॉलिसी लागू करने जा रहा भारतीय रेलवे, ट्रेनों में होगी सफाई, गंदे कंबल-खराब खाने से मिलेगा छुटकारा