Stock Market Opening: शेयर बाजार में कल दिखी तेजी आज गायब हो गई है और सेंसेक्स निफ्टी में गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है. सेंसेक्स और निफ्टी 0.60 फीसदी से ज्यादा की गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं.
कैसे खुला बाजार
आज बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 345.71 अंक यानी 0.66 फीसदी की गिरावट के साथ 52,186.36 पर खुला है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 93.15 अंक यानी 0.60 फीसदी की गिरावट के साथ 15,545.65 पर खुला है.
Nifty का क्या है हाल
आज के कारोबार में निफ्टी के 50 में से 13 शेयरों में ही सिर्फ तेजी के साथ कारोबार हो रहा है, बाकी 37 शेयरों में गिरावट के लाल निशान के साथ ट्रेड देखा जा रहा है. बैंक निफ्टी करीब 300 अंक टूटकर 32,894.55 पर कारोबार कर रहा है.
सेक्टरवार क्या है हाल
आज निफ्टी के सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में गिरावट का लाल निशान हावी है और सभी सेक्टर्स कमजोर हैं. सबसे ज्यादा 3.05 फीसदी की गिरावट मेटल शेयरों में देखी जा रही है और ऑयल एंड गैस सेक्टर 2.25 फीसदी टूटा है. कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 1.25 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. बैंक निफ्टी और प्राइवेट बैंक 1.05 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.
बाजार के चढ़ने वाले शेयर
आज के कारोबार में बाजार के चढ़ने वाले शेयरों में डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज 1.25 फीसदी, बजाज ऑटो 1.24 फीसदी, एचयूएल 0.60 फीसदी की उछाल दिखा रहे हैं. ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज में 0.51 फीसदी और सिप्ला में 0.50 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है.
आज के गिरने वाले शेयर
आज के गिरने वाले शेयरों में देखा जाए तो हिंडाल्को 4.35 फीसदी, ओएनजीसी 3.85 फीसदी की गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं. टाटा स्टील 3.09 फीसदी और जेएसडब्ल्यू स्टील 2.54 फीसदी टूटे हैं. बजाज फिनसर्व में 2.50 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा रही है.
ये भी पढ़ें
HDFC Bank: एचडीएफसी बैंक पांच सालों में दोगुना करेगा ब्रांच नेटवर्क, हर साल खोलेगा 1500-2000 शाखाएं