Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट के साथ शुरुआत हुई है और कल की गिरावट आज भी जारी है. आज सेंसेक्स 567 अंकों की गिरावट के साथ करीब एक फीसदी टूटकर खुला है. कल सेंसेक्स 872 अंकों की जबरदस्त गिरावट के साथ बंद हुआ था और आज ये फिसलकर 58200 तक नीचे आ गया है. अमेरिकी फेडरल रिजर्व के कड़ी मौद्रिक नीति रुख अपनाये जाने की आशंका और वैश्विक आर्थिक गतिविधियों में नरमी को लेकर चिंता से बाजार में गिरावट जारी है और डॉलर इंडेक्स के बढ़ने और अमेरिका में 10 साल के बॉन्ड यील्ड बढ़ना भारतीय बाजार के लिये निकट भविष्य में चुनौतियों के रूप में सामने आ रहा है. 


कैसा खुला बाजार
आज बाजार की ओपनिंग में सेंसेक्स 567.90 अंक यानी 0.97 फीसदी की गिरावट के साथ 58,205 पर खुला है और निफ्टी 133.35 अंकों की गिरावट यानी 0.76 फीसदी की गिरावट के साथ 17,357.35 पर खुला है. हालांकि बाजार खुलने के तुरंत बाद इसमें निचले स्तरों से खरीदारी देखी जा रही है और ये 17 मिनट बाद ही निफ्टी में हरा निशान दिखा रहा है. वहीं सेंसेक्स भी 9 बजकर 32 मिनट पर 13 अंक ऊपर आकर हरे निशान में लौट आया है.


जानें सेंसेक्स और निफ्टी के लेवल
बाजार खुलते ही थोड़ी रिकवरी दिखा रहा है और अभी सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में तेजी देखी जा रही है, 13 शेयरों में गिरावट है. वहीं निफ्टी के 50 में से 30 शेयरों में बढ़त का हरा निशान देखा जा रहा है जबकि 20 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. निफ्टी बैंक को देखें तो ये हरे निशान में लौट आया है और इसने 38,000 का लेवल फिर से पार कर लिया है.


सेक्टोरियल इंडेक्स
सेक्टोरियल इंडेक्स में आज निफ्टी के बैंक, आईटी और रियलटी इंडेक्स को छोड़कर बाकी सभी इंडेक्स तेजी में लौट आए हैं. ऑटो, सीमेंट, मेटल, फार्मा, एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, मीडिया, ऑयल एंड गैस इंडेक्स में अब हरे निशान में कारोबार देखा जा रहा है.


इन शेयरों में दिख रही है तेजी
सेंसेक्स के शेयरों की बात करें तो एमएंडएम, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, सन फार्मा, एनटीपीसी, मारुति, पावरग्रिड, एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक, टाइटन, एलएंडटी, एशियन पेंट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, एशियन पेंट्स, एक्सिस और नेस्ले के शेयरों में बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. 


इन शेयरों में आ रही है गिरावट
आज गिरावट वाले शेयरों के नाम देखें तो भारती एयरटेल, एचयूल, इंडसइंड बैंक, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, टीसीएस, विप्रो, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा और इंफोसिस के शेयरों में बड़ी गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. 


प्री-ओपन में कैसा रहा बाजार
आज के प्री-ओपन ट्रेड में बीएसई का सेंसेक्स 739 अंकों की जोरदार गिरावट के साथ 58041 के लेवल पर था. वहीं एनएसई का निफ्टी 358.50 अंक यानी 2.05 फीसदी की जबरदस्त गिरावट के साथ 17132 के लेवल पर कारोबार कर रहा था.


ये भी पढ़ें


Festive Season Shopping: ये दीवाली होगी बंपर-लोग करेंगे जमकर खर्च, CAIT ने व्यापारियों को स्टॉक बढ़ाने को कहा


Insurance Plan: ग्राहकों को इंश्योरेंस प्लान खरीदने में होगी आसानी! एक प्लेटफॉर्म पर मिलेगी सभी कंपनियों का बीमा, IRDAI ने तैयार किया प्लान