Stock Market Live: सेंसेक्स 600 अंक टूटकर 79600 के नीचे खुला, बैंक निफ्टी ने दिया झटका, TATA मोटर्स फिर उछला
Stock Market Opening: मुंबई में भारी बारिश से आम लोगों को जलभराव जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला इक्विटी निवेशकों के लिए आफत बन रहा है.
Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार के लिए ये हफ्ता गिरावट वाला साबित हो रहा है और लगातार तीसरे दिन शेयर बाजार की ओपनिंग गिरावट के साथ हुई है. बैंकिंग स्टॉक्स में जोरदार गिरावट है और ये बाजार को नीचे ले जा रहा है. इंडिया VIX में 10 फीसदी का उछाल देखा जा रहा है जो दिखा रहा है कि शेयर बाजार में अस्थिरता हावी है. मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी धराशायी हुए हैं और निफ्टी मिडकैप 100 में 511.45 अंक या 0.90 फीसदी गिरकर 56361 के लेवल देखे जा रहे हैं. निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स भी करीब एक फीसदी की गिरावट पर है. एनएसई पर 1284 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है और 431 शेयरों में तेजी है.
कैसी रही शेयर बाजार की ओपनिंग
बीएसई का सेंसेक्स 606.77 अंक या 0.76 फीसदी की गिरावट के साथ 79,542 पर खुला है और निफ्टी की शुरुआत 182.55 अंक या 0.75 फीसदी की गिरावट के साथ 24,230 पर हुई है. बाजार खुलने के पांच मिनट बाद निफ्टी में 200 अंकों तक की गिरावट देखी जा रही थी. ओपनिंग के करीब एक घंटे बाद निफ्टी 121.10 अंक या 0.5 फीसदी गिरकर 24,292 पर आ गया है.
बैंक निफ्टी में जोरदार गिरावट
सुबह 9.30 बजे बैंक निफ्टी 545.45 अंक या 1.06 फीसदी टूटकर 50,771.55 पर आ गया है. बाजार खुलते ही बैंक निफ्टी 395 अंक या 0.77 फीसदी की गिरावट के साथ 50922 के लेवल पर आ गया था. निफ्टी आईटी इंडेक्स 396 अंक टूटकर करीब एक फीसदी गिरा है और 39718 पर आ गया है. सेक्टोरल इंडेक्स में कैपिटल गुड्स के अलावा बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स कमजोरी के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं.
BSE का मार्केट कैपिटलाइजेशन
बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन 447.03 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है और इस तरह ये 450 लाख करोड़ रुपये के एमकैप के नीचे ही बना हुआ है. एनएसई पर 2863 शेयरों में ट्रेड हो रहा है जिसमें से 1203 शेयरों में तेजी है और 1536 शेयरों में गिरावट है. 124 शेयर बिना बदलाव के हैं. 107 शेयरों पर अपर सर्किट लगा है और 39 शेयरों पर लोअर सर्किट है.
सेंसेक्स के टॉप गेनर्स-लूजर्स का हाल
सेंसेक्स के 30 में से केवल 4 शेयर तेजी पर हैं और 26 शेयर गिरावट पर ट्रेड कर रहे हैं. टाटा मोटर्स आज भी टॉप गेनर है और 1.31 फीसदी चढ़कर 1041 रुपये पर है. एलएंडटी, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी और नेस्ले के शेयर बढ़त के हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं.
निफ्टी के शेयरों का ताजा अपडेट
निफ्टी के 50 में से केवल 16 शेयर बढ़त पर हैं और 34 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. टाटा मोटर्स यहां भी टॉप गेनर है और 3.40 फीसदी ऊपर चढ़कर 1062 रुपये प्रति शेयर पर है. टॉप 5 चढ़ने वाले शेयरों में एसबीआई लाइफ, एलएंडटी, ओएनजीसी और एचसीएल टेक छाए हैं. गिरने वाले शेयरों में एक्सिस बैंक सबसे ज्यादा 6 फीसदी टूटा है. आईसीआईसीआई बैंक, हिंडाल्को, श्रीराम फाइनेंस और टाइटन के स्टॉक में सबसे ज्यादा गिरावट है.
ये भी पढ़ें