Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजारों को आज ग्लोबल बाजार से कोई सपोर्ट नहीं मिल पा रहा है और स्टॉक मार्केट की ओपनिंग फ्लैट नोट पर हुई है. आज मारुति सुजुकी के नतीजे आने से पहले शेयर में हलचल देखी जा रही है और इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर आधा फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.


कैसे खुला बाजार


आज घरेलू शेयर बाजार की चाल बेहद सुस्त रही और निफ्टी लगभग सपाट खुला है. बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 42.73 अंक की मामूली गिरावट के साथ 60,087.98 पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी सिर्फ 1.95 अंक गिरकर 17,767.30 के लेवल पर ओपन हुआ है और सपाट शुरुआत दिखाई है. बाजार की शुरुआत में 780 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे और 450 के करीब शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही थी. एडवांस डेक्लाइन रेश्यो में चढ़ने वाले शेयरों का दबदबा था.


सेंसेक्स और निफ्टी की ताजा तस्वीर क्या है


सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में उछाल के साथ कारोबार हो रहा है और 14 शेयरों में गिरावट के साथ ट्रेड देखा जा रहा है. वहीं निफ्टी के 50 में से 24 शेयरों में ही तेजी है और ये हरे निशान में बने हुए हैं, 26 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है.


सेक्टोरल इंडेक्स का अपडेट


आज सेक्टोरल इंडेक्स में केवल ऑटो, आईटी, रियल्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में उछाल देखा जा रहा है और ये बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. वहीं गिरने वाले सेक्टर्स में 0.92 फीसदी की गिरावट मेटल शेयरों में देखी जा रही है. मीडिया शेयर 0.50 फीसदी और ऑयल एंड गैस शेयर 0.44 फीसदी की कमजोरी पर कारोबार कर रहे हैं. वहीं अन्य गिरने वाले सेक्टर्स में बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा, एफएमसीजी, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक और हेल्थकेयर इंडेक्स में गिरावट देखी जा रही है.


किन शेयरों में है उछाल


टीसीएस, पावरग्रिड, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, एमएंडएम, एलएंडटी, नेस्ले, विप्रो, एचसीएल टेक, भारती एयरटेल, मारुति सुजुकी और इंफोसिस के शेयरों में आज तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा है.


आज कौन से शेयरों में है गिरावट


एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, टाइटन, भारती एयरटे, एचयूएल, एशियन पेंट्स, सन फार्मा, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईटीसी, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एनटीपीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई और टाटा स्टील के शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है.


प्री-ओपनिंग में कैसी रही बाजार की चाल


आज स्टॉक मार्केट की प्री-ओपनिंग में भी शेयर बाजार लगभग सपाट ही था. बीएसई का सेंसेक्स और निफ्टी मामूली उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार कर रहे थे और इसमें ज्यादा बदलाव मार्केट ओपनिंग के समय भी नहीं देखा गया है.


ये भी पढ़ें


Twitter Rule: एलन मस्क का फैसला, ऐसे ट्वीट्स को लेकर उठाया बड़ा कदम, इनकी घटेगी विजिबिलिटी