Stock Market Today: आज जन्माष्टमी के त्योहार के दिन शेयर बाजार में भी अच्छी तेजी देखी जा रही है. भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत अच्छी बढ़त के साथ हुई है और हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में उछाल देखा जा रहा है. प्री-ओपनिंग में ही बैंक निफ्टी 51100 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था और बैंकिंग शेयरों में मजबूती बनी हुई है. 


कैसी रही बाजार की ओपनिंग


शेयर बाजार की ओपनिंग में एनएसई का निफ्टी चढ़कर 24,906.10 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था जबकि बीएसई सेंसेक्स की ओपनिंग 81,388.26 के लेवल पर हुई है.


बीएसई सेंसेक्स का क्या है अपडेट


सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं और 5 शेयरों में मजबूती देखी जा रही है. सेंसेक्स के टॉप 5 शेयरों में से आईटी सेक्टर के 2 शेयर हैं जिनके नाम टीसीएस, टेक महिंद्रा हैं. इसके साथ ही टाटा समूह के भी दो शेयर दिख रहे हैं-टीसीएस और टाटा मोटर्स. सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयरों के भी नाम हैं. 




बाजार खुलने के आधे घंटे बाद बाजार में उछाल


सुबह 9.42 बजे शेयर बाजार का हाल देखें तो निफ्टी बैंक 51200 के पार चला गया है और शेयर बाजार में तेजी बढ़ गई है. सेंसेक्स 549.38 अंक या 0.68 फीसदी की उछाल के साथ 81,635 पर चला गया है जबकि निफ्टी 154.75 अंक या 0.62 फीसदी की उछाल के साथ 24,977.90 पर आ पहुंचा है. बीएसई सेंसेक्स का ऑलटाइम हाई 82,129.49 का है और इसकी तरफ सेंसेक्स बढ़ रहा है.


प्री-ओपन में कैसा रहा शेयर बाजार


प्री-ओपन में बीएसई का सेंसेक्स 302.74 अंक या 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 81,388.95 पर ट्रेड कर रहा था. वहीं एनएसई निफ्टी 83.80 अंक या 0.34 फीसदी की हल्की तेजी के साथ 24,906.10 पर ट्रेड कर रहा था. 


ये भी पढ़ें


Jaypee Infratech: जेपी इंफ्राटेक के 20 हजार घरों पर जल्द शुरू होगा काम, सुरक्षा ग्रुप ने दिए 250 करोड़ रुपये