Stock Market Opening: शेयर बाजार में आज सपाट शुरुआत देखी जा रही है और सेंसेक्स, निफ्टी हरे निशान में तो खुले हैं लेकिन बिलकुल सपाट कारोबार दिखाई दे रहा है. हालांकि निफ्टी बाजार खुलने के समय बमुश्किल हरे निशान में था पर ओपनिंग के साथ ही लाल निशान में आ गया है.


कैसे खुला बाजार
आज के कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स 68.10 अंकों की मामूली तेजी के साथ 55,834 पर खुला है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 1.90 अंकों ऊपर 16,632 पर खुला है जो कल के लेवल से सिर्फ 2 अंक ऊपर है.


निफ्टी का कैसा है हाल
निफ्टी खुला जरूर हरे निशान में था पर अब लाल निशान में फिसल गया है. निफ्टी के 50 में से इस समय केवल 12 शेयरों में ही तेजी देखी जा रही है और 38 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. बैंक निफ्टी में इस समय 127 अंक की गिरावट के साथ 36,599 के लेवल पर कारोबार हो रहा है. 


सेक्टोरियल इंडेक्स 
आज मीडिया, मेटल और पीएसयू बैंक को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में गिरावट छाई हुई है. सबसे ज्यादा 1.25 फीसदी की गिरावट आईटी शेयरों में है. फार्मा शेयरों में 1.05 फीसदी और हेल्थकेयर इंडेक्स में 1.02 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है.


आज के चढ़ने वाले शेयर्स
बजाज फिनसर्व 2.66 फीसदी, टाटा स्टील 0.90 फीसदी, ओएनजीसी 0.89 फीसदी, यूपीएल में 0.69 फीसदी और बजाज फाइनेंस में 0.46 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार देखा जा रहा है.


आज के गिरने वाले शेयर्स
निफ्टी के आज के गिरने वाले शेयरों को देखें तो डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज 2.51 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प 1.6 फीसदी, सिप्ला में 1.47 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार देखा जा रहा है. नेस्ले और मारुति में 1.27-1.27 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है.


प्री-ओपनिंग ट्रेड में कैसा था बाजार
प्री-ओपनिंग में आज बीएसई का सेंसेक्स 55810.77 पर दिखाई दे रहा था और इसमें 44 अंकों की हल्की तेजी थी. वहीं निफ्टी लाल निशान में नजर आ रहा था और 20 अंकों की गिरावट के साथ 16610 के लेवल पर बना हुआ था.


ये भी पढ़ें


5G Spectrum Auction Update: 4जी सर्विस से 10 गुना ज्यादा स्पीड वाला 5जी स्पेक्ट्रम आज से होगा नीलाम, 4 कंपनियां दौड़ में


Petrol Diesel Rate: पेट्रोल डीजल के ताजा रेट से जानें कि आज गाड़ी में तेल डलवाना सस्ता पड़ेगा या महंगा