Market Update: बाजार में बिकवाली हावी, सेंसेक्स 690 अंक टूटकर 57400 के पास, निफ्टी 17100 के नीचे फिसला
Stock Market Update: शेयर बाजार में बिकवाली हावी है और चौतरफा गिरावट देखी जा रही है. हालांकि आईटी शेयरों की बढ़त के बदौलत कहीं-कहीं तेजी की रोशनी चमक रही है पर ये बाजार को ऊपर नहीं खींच पा रही है.
Stock Market Update: घरेलू शेयर बाजार में गिरावट गहरा गई है और सुबह जिस लाल दायरे में कारोबार की शुरुआत हुई थी वो अभी तक उससे बाहर नहीं आ पाया है. सेंसेक्स और निफ्टी अपने अहम स्तरों से टूट गए हैं और बाजार में चौतरफा बिकवाली देखी जा रही है. केवल कुछ सेक्टर्स ही अपनी तेजी बनाए रख पाने में कामयाब हो पा रहे हैं.
दोपहर 1:58 बजे शेयर बाजार का हाल
दोपहर 1 बजकर 58 बजे शेयर बाजार की चाल देखें तो सेंसेक्स की गिरावट करीब 700 अंकों की है और निफ्टी में 17100 के पास के लेवल देखे जा रहे हैं. इस समय पर बीएसई का सेंसेक्स 690.50 अंक यानी 1.19 फीसदी की गिरावट के साथ 57,408 पर आ गया है. वहीं एनएसई का निफ्टी 235 अंक यानी 1.36 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ 17,092 पर ट्रेड दिखा रहा है.
सेंसेक्स और निफ्टी का हाल
आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी के शेयरों को देखें तो दोपहर 2 बजे सेंसेक्स के 30 में से 10 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं और बाकी 20 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. निफ्टी के 50 में से 10 ही शेयर तेजी के साथ दिख रहे हैं और 40 शेयरों में गिरावट हावी है.
निफ्टी के गिरने और चढ़ने वाले शेयर
निफ्टी के इस समय के चढ़ने वाले शेयरों में इंफोसिस 2.12 फीसदी की उछाल पर है. एचसीएल टेक में 1.85 फीसदी और एशियन पेंट्स में 1.90 फीसदी की बढ़त है. डीवीज लैब्स 1.60 फीसदी और टीसीएस 1.14 फीसदी की तेजी पर कारोबार कर रहे है. निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स 5.46 फीसदी, हिंडाल्को 4.87 फीसदी और मारुति 4.60 फीसदी टूटे हैं. अडानी पोर्ट्स 4.39 फीसदी और आयशर मोटर्स 4.13 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.
सुबह कैसी रही थी शेयर बाजार की ओपनिंग
Stock Market Opening: शेयर बाजार के लिए आज निगेटिव संकेत जारी हैं और हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार बड़ी कमजोरी के साथ खुले हैं. आज प्री-ओपनिंग में ही शेयर बाजार में सेंसेक्स 700 अंक से ज्यादा टूट गया था और सेंसेक्स-निफ्टी 1-1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट पर कारोबार कर रहे थे. आज सारे एशियाई बाजार लाल निशान में ही कारोबार कर रहे थे और शंघाई, निक्केई, हैंगसेंग और स्ट्रेट टाइम्स में सुस्ती के साथ ट्रेड हो रहा था.
कैसे खुला बाजार
आज के कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 573.89 अंक यानी 0.99 फीसदी की गिरावट के साथ 57,525 पर खुला है. एनएसई का सेंसेक्स 171.05 अंक यानी 0.99 फीसदी की गिरावट के साथ 17,156 पर खुल पाया है.
शेयर बाजार के जानकार का क्या है कहना
शेयर इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट हेड ऑफ रिसर्च डॉ रवि सिंह का कहना है कि आज बाजार के लिए निफ्टी में 17200-17250 के लेवल में खुलने की उम्मीद है और बाजार 17100-17400 के दायरे में कारोबार कर सकता है.
उनका कहना है कि आज के लिए नजरिया गिरावट का ही है और फार्मा, एफएमसीजी, आईटी, मेटल, ऑटो और स्मॉलकैप सेक्टर्स में मजबूती का रुझान रहेगा. वहीं कमजोरी वाले सेक्टर्स की बात करें को पीएसयू बैंक, मीडिया, रियल्टी, बैंक, एनर्जी, फाइनेंशियल सर्विसेज और मिडकैप स्टॉक्स में गिरावट का रुझान बना रहेगा.
आज के लिए ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी
निफ्टी के 17500 के ऊपर जाने पर खरीदें- टार्गेट 17580 स्टॉपलॉस 17450
निफ्टी के 17200 के नीचे जाने पर बेचें-टार्गेट 17120 स्टॉपलॉस 17250
बाजार खुलने के 10 मिनट के भीतर सेंसेक्स-निफ्टी का हाल
सेंसेक्स में 30 में से केवल 5 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और 25 शेयरों में गिरावट हावी है. NSE के निफ्टी के 50 में से केवल 7 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं और बाकी 47 शेयरों में गिरावट हावी है.
आज के चढ़ने वाले शेयर्स
आज सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों में एचयूएल, बजाज फिनसर्व, इंफोसिस, नेस्ले और भारती एयरटेल के शेयरों में तेजी देखी जा रही है. एचयूएल 1.41 फीसदी ऊपर है और बजाज फिनसर्व 0.70 फीसदी चढ़ा है.
आज के गिरने वाले शेयरों का हाल
आज सेंसेक्स के गिरने वाले शेयरों को देखें तो सन फार्मा, एचसीएल टेक, अल्ट्राटेक सीमेंट, डॉ रेड्डीज लैब्स, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, एलएंडटी, टाइटन, एसबीआई, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, विप्रो, इंडसइंड बैंक, मारुति सुजुकी, टाटा स्टील, एमएंडएम और पावरग्रिड के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है.
प्री-ओपन में कैसा रहा बाजार
आज बाजार की प्री-ओपनिंग में एनएसई का निफ्टी 193 अंक यानी 1.12 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ 17133 के लेवल पर दिख रहा था. वहीं बीएसई का सेंसेक्स 727 अंक यानी 1.25 फीसदी की गिरावट के साथ 57371 के लेवल पर दिखाई दे रहा था.
ये भी पढ़ें
Stock Of The Week: इस हफ्ते शेयर बाजार में दमदार कमाई कराएंगे ये 5 स्टॉक ऑफ द वीक, जानें इन्हें