Stock Market Opening: शेयर बाजार में हरियाली, सेंसेक्स 200 अंक चढ़कर 54,000 के करीब, Nifty 16100 के पार
Stock Market Today 26 May 2022: आज मई की एक्सपायरी का दिन है और शेयर बाजार ऊपरी लेवल पर आ चुका है.
![Stock Market Opening: शेयर बाजार में हरियाली, सेंसेक्स 200 अंक चढ़कर 54,000 के करीब, Nifty 16100 के पार Stock Market Opening Today 26th May with Good Gains, Sensex Nifty Up Stock Market Opening: शेयर बाजार में हरियाली, सेंसेक्स 200 अंक चढ़कर 54,000 के करीब, Nifty 16100 के पार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/23/27e091c2595131ceef7c0f84b70527eb_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Stock Market Today 26 May 2022: आज शेयर बाजार की चाल देखें तो इसमें निचले दायरे में कारोबार हो रहा था लेकिन प्री-मार्केट सैटल होते होते स्टॉक मार्केट ऊपर आ चुका है. आज मई की एक्सपायरी का दिन है और शेयर बाजार ऊपरी लेवल पर आ चुका है.
कैसे खुला बाजार
आज बाजार की ओपनिंग में निफ्टी 79.20 अंकों की तेजी के साथ 0.49 फीसदी चढ़कर खुलने में कामयाब हुआ है और 16105 पर खुला है. वहीं बीएसई के सेंसेक्स में 201.58 अंकों की उछाल के साथ 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 53950.94 पर ट्रेड ओपन हुआ है.
निफ्टी का हाल
आज के कारोबार में एनएसई के निफ्टी के 50 शेयरों में से 35 में तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार देखा जा रहा है और 15 शेयर गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. वहीं बैंक निफ्टी में 300 अंक यानी 0.88 फीसदी की तेजी के साथ 34640 के लेवल पर कारोबार हो रहा है.
आज के चढ़ने वाले शेयर्स
नेस्ले 1.33 फीसदी और विप्रो 1.20 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहे हैं. एचडीएफसी बैंक में भी 1.20 फीसदी का उछाल देखा जा रहा है. टेक महिंद्रा में 1.15 फीसदी की तेजी देखी जा रही है और 1.12 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है.
आज के गिरने वाले शेयर्स
बीपीसीएल 2.21 फीसदी और ओएनजीसी 2.13 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. यूपीएल में 1.57 फीसदी की कमजोरी है और श्री सीमेंट 1.15 फीसदी टूटा है. एशियन पेंट्स में 1.14 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा रही है.
सेक्टोरियल इंडेक्स
आज के सेक्टोरियल इंडेक्स में देखा जाए तो ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, रियलटी और ऑयल एंड गैस शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. सबसे ज्यादा तेजी फाइनेंशियल सेक्टर, बैंक और आईटी इंडेक्स में देखी जा रही है.
प्री-ओपनिंग में बाजार
प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार का हाल देखें तो एनएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 79.20 अंकों की तेजी के साथ 0.49 फीसदी चढ़कर कारोबार कर रहा है. निफ्टी में 16105 का लेवल देखा जा रहा है. वहीं बीएसई का सेंसेक्स 201.58 अंकों की उछाल के साथ 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 53950.94 पर ट्रेड कर रहा है.
एशियाई बाजारों का हाल
आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है. जापान का निक्केई और चीन का शंघाई कंपोजिट हरे निशान में नजर आ रहे हैं. कोस्पी में भी तेजी देखी जा रही है. इसके अलावा हैंगसेंग, स्ट्रेट टाइम्स और ताइवान के बाजार गिरावट के लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)