Stock Market Opening: शेयर बाजार गिरावट पर खुला, सेंसेक्स 59400 के नीचे ओपन, निफ्टी भी लाल निशान में फिसला
Stock Market Opening: शेयर बाजार की आज की चाल सुस्त ही नजर आ रही है और इसके असर से लगभग सभी प्रमुख इंडेक्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.
Stock Market Opening: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरुआत आज गिरावट के साथ ही हुई है. बाजार के इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी में लाल निशान छाया हुआ दिखाई दे रहा है. ग्लोबल बाजारों से मिलेजुले संकेत हैं और इनसे भारतीय शेयर बाजार को किसी तरह का सपोर्ट नहीं मिल रहा है.
शेयर बाजार में आज किन लेवल पर हुई शुरुआत
शेयर बाजार की आज ओपनिंग में बीएसई का 30 शेयरों का इंडेक्स 132.62 अंक यानी 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 59,331.31 पर खुला है. इसके अलावा एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 37.20 अंक यानी 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 17,428.60 पर खुल पाया है.
सेंसेक्स और निफ्टी का हाल
सेंसेक्स के 30 में से केवल 12 शेयरों में ही तेजी देखी जा रही है और 18 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. इसके साथ ही निफ्टी के 50 में से 11 शेयरों में तेजी है और 38 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. 1 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार कर रहा है.
किन इंडेक्स में है आज तेजी
आज निफ्टी के बैंक इंडेक्स, फाइनेंशियल सर्विसेज, पीएसयू बैंक, निजी बैंक और रियल्टी इंडेक्स के शेयरों में तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा है. इन सेक्टर्स में अच्छी मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है.
सेंसेक्स के किन शेयरों में आज तेजी है
सेंसेक्स के जिन शेयरों में आज तेजी है उनमें एनीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले, एक्सिस बैंक, एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी, एचडीफसी बैंक, आईटीसी, बजाज फिनसर्व, पावरग्रिड के शेयरों में आज तेजी के साथ हरे निशान में कारोबार देखा जा रहा है.
सेंसेक्स के किन शेयरों में है आज गिरावट
अल्ट्राटेक सीमेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाइटन, सन फार्मा, एमएंडएम, इंडसइंड बैंक, एचयूएल, बजाज फाइनेंस, एलएंडटी, मारुति, टीसीएस, टाटा स्टील, विप्रो, एचसीएल टेक, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा और इंफोसिस के शेयरों में आज गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है.
प्री-ओपन में बाजार की चाल
आज मार्केट की प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार की चाल सुस्त ही नजर आ रही थी. बीएसई का सेंसेक्स 103.22 अंक यानी 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 59360.71 के लेवल पर नजर आ रहा था. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 28.85 अंक यानी 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 17436.95 के लेवल पर कारोबार कर रहा था.
ये भी पढ़ें
PM Kisan Samman Nidhi: किसानों का इंतजार खत्म, आज पीएम मोदी देंगे 13वीं किस्त की रकम