Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में आज हल्की तेजी देखी जा रही है.  ग्लोबल बाजारों से कोई खास सपोर्ट ना मिलने के बावजूद घरेलू बाजार में कल के मुकाबले खरीदारी का रुझान देखा जा रहा है. बाजार के हैवीवेट रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस और टीसीएस में आज तेजी के दम पर बाजार हरे निशान में बना हुआ है. बाजार की शुरुआत में हल्की बढ़त देखी जा रही है.


कैसी रही बाजार की ओपनिंग
शेयर बाजार में कल की जोरदार गिरावट के सामने आज शुरुआती कारोबार में बढ़त देखी जा रही है. बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 231.30 अंक या 0.40 फीसदी की तेजी के साथ 57,376 के लेवल पर बाजार खुला है. एनएसई का निफ्टी 94.60 अंक या 0.56 फीसदी की मजबूती के साथ 17,110 पर खुलने में कामयाब रहा है. 


शुरुआती 5 मिनट में कारोबार
बाजार खुलने के शुरुआती 5 मिनट में सेंसेक्स 57600 के पार निकल गया है और इसमें 450 अंकों से ज्यादा की मजबूती देखी जा रही है. सेंसेक्स ने 57600 का लेवल छू लिया है. निफ्टी में 115 अंकों से ज्यादा चढ़कर 17135 का लेवल देखा जा रहा है.


सेंसेक्स और निफ्टी के शेयर
सेंसेक्स के सभी 30 के 30 शेयर इस समय तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी के 50 में से 44 शेयर उछाल के साथ हरे निशान में दिख रहे हैं और 6 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. 


सेक्टोरियल इंडेक्स में कौनसा चढ़ा-कौनसा गिरा
सेक्टोरियल इंडेक्स में बाजार खुलने के कुछ देर के भीतर ही सभी हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. पीएसयू बैंक 1.33 फीसदी और ऑयल एंड गैस 1.24 फीसदी की उछाल पर कारोबार कर रहे हैं. आईटी में 1 फीसदी की मजबूती देखी जा रही है. फार्मा, मीडिया, मेटल, रियलटी, ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और हेल्थकेयर सभी सेक्टर्स में हरा निशान छाया हुआ है.


सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयर
सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयर देखें तो एचयूएल, बजाज फिनसर्व, इंफोसिस, नेस्ले और भारती एयरटेल के अलावा सन फार्मा, एचसीएल टेक, अल्ट्राटेक सीमेंट, डॉ रेड्डीज लैब्स, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, एलएंडटी, टाइटन, एसबीआई, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, विप्रो, इंडसइंड बैंक, मारुति सुजुकी, टाटा स्टील, एमएंडएम और पावरग्रिड के शेयर हरे निशान में हैं. 


निफ्टी के गिरने वाले शेयर
निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में हीरो मोटोकॉर्प, मारुति, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक और डीवीज लैब्स के शेयर देखे जा रहे हैं. 


प्री-ओपन में कैसा दिखा बाजार
आज मार्केट की प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में कारोबार कर रहे थे. बीएसई का सेंसेक्स 138 अंक यानी 0.24 फीसदी की तेजी के साथ 57283 के लेवल पर ट्रेड दिखा रहा था. वहीं एनएसई का निफ्टी 122 अंक या 0.72 फीसदी की उछाल के साथ 17138 के लेवल पर कारोबार कर रहा था.


ये भी पढ़ें


FTP: मौजूदा विदेश व्यापार नीति को मार्च 2023 तक बढ़ाया गया, क्यों लिया गया ये फैसला-समझें यहां


Petrol Diesel Price: कच्चे तेल में जोरदार गिरावट से क्या सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट्स