Stock Market Opening: बाजार की गिरावट पर शुरुआत, सेंसेक्स 115 अंक टूटकर 60,811 पर ओपन, निफ्टी 18,000 के ऊपर
Stock Market Opening Today 28 December: ग्लोबल बाजारों से कोई पॉजिटिव संकेत ना मिलने से भारतीय बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ ही हुई है और सेंसेक्स 100 पॉइंट से ज्यादा टूटकर खुला है.
Stock Market Opening: प्री-ओपनिंग के संकेतों के चलते शेयर बाजार की आज की शुरुआत लाल निशान में ही होने के आसार लग रहे थे. कल रात अमेरिकी बाजारों में नैस्डेक गिरावट के साथ बंद हुआ है और एशियाई बाजारों में आज सुबह मिलाजुला कारोबार देखा जा रहा है. आज हैंगसेंग गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है और ताइवान के बाजार में गिरावट देखी जा रही है.
किन लेवल्स पर खुला आज शेयर बाजार
आज के कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ ही हुई है. शेयर बाजार में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 115.91 अंक यानी 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 60,811.52 पर खुला है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 47.55 अंक यानी 0.26 फीसदी की कमजोरी के साथ 18,084.75 पर खुला है.
सेंसेक्स और निफ्टी के शेयरों का हाल
सेंसेक्स के 30 शेयरों में 16 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है और बाकी 14 शेयरों में गिरावट के साथ ट्रेडिंग हो रही है. निफ्टी के 50 में से 17 शेयरों में गिरावट है और 31 शेयरों में कमजोरी का लाल निशान हावी है. 2 शेयरों में बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार हो रहा है.
किन शेयरों में है उछाल
सेंसेक्स के शेयरों को देखें तो आज पावरग्रिड, एनटीपीसी, टाइटन, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी, एमएंडएम, इंडसइंड बैंक, एलएंडटी, सन फार्मा, मारुति और बजाज फाइनेंस के शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है.
किन शेयरों में है गिरावट
निफ्टी के पांच सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों को देखें तो ओएनजीसी, टीसीएस, इंफोसिस, बीपीसीएल और बजाज फिनसर्व के शेयरों में 0.90 फीसदी से लेकर 0.75 फीसदी के बीच की गिरावट देखी जा रही है.
कैसी रही बाजार की प्री-ओपनिंग
शेयर बाजार की मार्केट प्री-ओपनिंग में आज निफ्टी और सेंसेक्स लाल निशान में ही कारोबार कर रहे हैं. बीएसई का सेंसेक्स 155.44 अंक यानी 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ
60771.99 के लेवल पर नजर आ रहा था. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 56.45 अंक यानी 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 18075.85 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.
SGX Nifty की चाल
आज सुबह एसजीएक्स निफ्टी में गिरावट ज्यादा रही थी और ये 80 अंक से ज्यादा टूटकर कारोबार कर रहा था. इसके आधार पर देखा जाए तो बाजार की शुरुआत इतनी गिरावट पर नहीं हुई है और शेयर बाजार के लिए ग्लोबल बाजारों से कोई सहारे वाले संकेत ना आने के बावजूद ये संभले नजर आए.
बाजार के लिए आज क्या है ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी
शेयर इंडिया के वीपी हेड ऑफ रिसर्च डॉ रवि सिंह का कहना है कि आज शेयर बाजार की ओपनिंग 18100-18150 के लेवल के बीच होने के बाद दिन के कारोबार में 17900-18200 के लेवल के बीच रहने की उम्मीद है. आज बाजार के लिए गिरावट का ही नजरिया बन रहा है. बाजार के लिए मजबूत सेक्टर्स को देखें तो मेटल, पीएसयू बैंक, रियल्टी, मीडिया, एनर्जी में तेजी देखी जा सकती है. वहीं एफएमसीजी, फार्मा, बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज और ऑटो सेक्टर्स में गिरावट देखी जा सकती है.
निफ्टी के लिए ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी
खरीदारी के लिएः 18200 के ऊपर खरीदें, टार्गेट 18280 स्टॉपलॉस 18150
बिकवाली के लिएः 18000 के नीचे बेचें, टार्गेट 17920 स्टॉपलॉस 18050
सपोर्ट 1-18015
सपोर्ट 2 17900
रेसिस्टेंस 1-18200
रेसिस्टेंस 2-18265
बैंक निफ्टी पर जानकार की राय
शेयर इंडिया के डॉ रवि सिंह का कहना है कि आज बैंक निफ्टी में 42750-42800 के लेवल के बीच खुलने के बाद 42400-43000 के बीच में ट्रेड देखा जा सकता है. आज के लिए गिरावट का ही नजरिया दिख रहा है.
बैंक निफ्टी के लिए ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी
खरीदारी के लिएः 43000 के ऊपर खरीदें, टार्गेट 43200 स्टॉपलॉस 42900
बिकवाली के लिएः 42600 के नीचे बेचें, टार्गेट 42400 स्टॉपलॉस 42700
सपोर्ट 1- 42526
सपोर्ट 2- 42195
रेसिस्टेंस 1- 43060
रेसिस्टेंस 2- 43260
ये भी पढ़ें
RBI Report: भारतीय बैंकों की बैलेंस शीट्स में 7 साल बाद दिखा इतना सुधार, NPA घटने से हालात हुए बेहतर