Stock Market Opening: बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा टूटकर 52,900 के नीचे, निफ्टी भी फिसला
Stock Market Opening Today 28 June 2022: बैंकिंग शेयरों और आईटी शेयरों की गिरावट ने आज बाजार को नीचे खींचा है और शेयर बाजार में सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा टूटकर खुला है.

Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार में आज फिर गिरावट देखी जा रही है. कल के शानदार ट्रेड के बाद आज एक बार फिर घरेलू शेयर बाजार लाल निशान में ही दिखाई दे रहा है. डाओ फ्यूचर्स की गिरावट के चलते भारतीय बाजारों के लिए भी सेंटीमेंट खराब है और निवेशक बिकवाली कर रहे हैं.
कैसे खुला बाजार
आज के कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स 315.02 अंक यानी 0.59 फीसदी की गिरावट के साथ 52,846.26 पर कारोबार कर रहा है. एनएसई का निफ्टी 74.60 अंक यानी 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 15,757.45 पर खुला है.
निफ्टी का हाल
आज के कारोबार में निफ्टी के 50 में से 41 शेयर गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं और 9 शेयरों में तेजी है. बैंक निफ्टी आज 211.90 अंक यानी 0.90 फीसदी की गिरावट के बाद 35599 पर कारोबार कर रहा है.
सेक्टोरियल इंडेक्स
पीएसयू बैंक के साथ ऑयल एंड गैस ऊपर हैं, बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार हो रहा है. सबसे ज्यादा 1.76 फीसदी की गिरावट कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के कारोबार में देखी जा रही है. आईटी में 1.09 फीसदी और फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.90 फीसदी की कमजोरी के साथ ट्रेड चल रहा है.
आज के गिरने वाले शेयर
एशियन पेंट्स 3.10 फीसदी, टाइटन 2.89 फीसदी, अपोलो हॉस्पिटल्स 1.73 फीसदी और बजाज फिनसर्व 1.71 फीसदी टूटे हैं. बजाज ऑटो में 1.61 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है.
आज के चढ़ने वाले शेयर्स
ओएनजीसी 1.45 फीसदी, एमएंडएम 0.67 फीसदी और बीपीसीएल 0.65 फीसदी की ऊंचाई पर कारोबार कर रहे हैं. आईटीसी में 0.46 फीसदी और रिलायंस इंडस्ट्रीज में 0.45 फीसदी की बढ़त पर ट्रेड हो रहा है.
ये भी पढ़ें
Post Office के सेविंग अकाउंट और पेमेंट बैंक अकाउंट को ऐसे करें लिंक, यहां है तरीका
Petrol Diesel Price: गुरुग्राम, चंडीगढ़ से जयपुर, इंदौर तक, हर शहर के पेट्रोल डीजल के दाम जानें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
