Stock Market Opening: आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन में शेयर बाजार में गिरावट के साथ ही शुरुआत हुई है. पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी सेशन में सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड हाई पर आ गए थे लेकिन आज भारतीय बाजार कमजोरी के साथ ओपन हुए हैं. आज ग्लोबल बाजार से सुस्त संकेत मिल रहे हैं और एशियाई बाजार नरमी के साथ कारोबार कर रहे हैं. एसजीएक्स निफ्टी भी नीचे कारोबार कर रहा है और डाओ फ्यूचर्स में भी कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है. 


कैसे खुला बाजार
आज के कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 277.29 अंक या 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 62,016.35 पर खुला है. इसके अलावा एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 82.20 अंक या 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ 18,430.55 पर ट्रेडिंग की शुरुआत हुई है.


शुरुआती 10 मिनट में बाजार में रिकवरी
बाजार खुलने के 10 मिनट के भीतर सेंसेक्स में 5 अंक की ही गिरावट रह गई है और ये 62,288 पर आ गया है. निफ्टी ने भी रिकवरी दिखाई है और ये 12.55 अंक ही नीचे है. निफ्टी 18,500 के लेवल पर आ गया है.


सेंसेक्स और निफ्टी का हाल
सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयर तेजी के साथ और 10 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. वहीं निफ्टी के 50 में से 23 शेयरों में तेजी है और 26 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं, जबकि एक शेयर बिना किसी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.


बाजार की चाल पर एक्सपर्ट की राय
शेयर इंडिया के वीपी, हेड ऑफ रिसर्च डॉ रवि सिंह का कहना है कि आज बाजार के लिए 18500-18550 पर खुलने के संकेत हैं और इसके दिन में 18300-18600 की रेंज में कारोबार करने की उम्मीद है. बाजार के लिए आज का नजरिया गिरावट का ही है. आज के मजबूत सेक्टर्स में मीडिया, रियल्टी, ऑटो, फार्मा और रियलटी के शेयर रह सकते हैं और FMCG, फाइनेंशियल सर्विसेज, बैंक, आईटी और फार्मा के शेयर कमजोरी के दायरे में कारोबार कर सकते हैं. 


निफ्टी के लिए ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी


खरीदारी के लिएः 18500 के ऊपर जाने पर खरीदें, टार्गेट 18580 स्टॉपलॉस 18450


बिकवाली के लिएः 18400 के नीचे जाने पर बेचें, टार्गेट 18320 स्टॉपलॉस 18450


सपोर्ट        1 -18460
सपोर्ट        2- 18400
रेसिस्टेंस   1- 18550
रेसिस्टेंस    2 -18590


बैंक निफ्टी पर राय
बैंक निफ्टी के आज 42900-43000 लेवल पर खुलने के आसार हैं और इसके 42700-43200 के बीच के दायरे में कारोबार करने की उम्मीद है. आज बाजार के निचले दायरे में ही रहने की संभावना है.


बैंक निफ्टी पर ट्रेडिंग स्ट्रेटजी
खरीदारी के लिएः 43200 के ऊपर खरीदें, टार्गेट 43400 स्टॉपलॉस 43100


बिकवाली के लिएः 42900 के नीचे जाने पर बेचें, टार्गेट 42700 स्टॉपलॉस 43000


सपोर्ट        1- 42785
सपोर्ट        2- 42580
रेसिस्टेंस    1- 43260
रेसिस्टेंस    2- 43540


प्री-ओपन में बाजार की चाल
आज बाजार की प्री-ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 206 अंक यानी 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 62086 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. वहीं एनएसई का निफ्टी 77.15 अंक यानी 0.42 फीसदी की गिरावट के साथ 18435 के लेवल पर बना हुआ था. 


ये भी पढ़ें


Appraisal: इंक्रीमेंट का इंतजार कर रहे एंप्लाइज के लिए खबर, जानें कौन से सेक्टर में होगा कितना सैलरी हाइक