Stock Market Opening: शेयर बाजार में आज भी गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है और बाजार बड़ी कमजोरी के साथ खुले हैं. शेयर बाजार को यूएस फ्यूचर्स से कोई सपोर्ट नहीं मिल रहा है. ऑटो सेक्टर में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है और फाइनेंशियल शेयर भी टूटे हैं. आईटी शेयरों में भी नरमी का ही रुख है. बाजार में आज भी लाल निशान में ही कारोबार होने की संभावना दिखाई दे रही है.
कैसा रही बाजार की शुरुआत
शेयर बाजार की शुरुआत में आज बीएसई का 30 शेयरों वाले इंडेक्स सेंसेक्स में 397.39 अंक यानी 0.70 फीसदी की गिरावट के साथ 56,710 पर कारोबार खुला. एनएसई का 50 शेयरों वाले इंडेक्स निफ्टी में 136.85 अंक यानी 0.80 फीसदी की गिरावट के साथ 16,870 पर ओपनिंग हुई है.
सेंसेक्स और निफ्टी का हाल
सेंसेक्स के 30 में से केवल 4 शेयर तेजी के हरे निशान में हैं और बाकी 26 शेयरों में गिरावट का लाल निशान हावी है. वहीं निफ्टी के 50 में से 9 शेयरों में ही तेजी देखी जा रही है जबकि 41 शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है.
आज के चढ़ने वाले शेयर
सेंसेक्स के आज के चढ़ने वाले शेयरों में पावरग्रिड, सन फार्मा, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज और एमएंडएम के शेयरों में तेजी बनी हुई है. विप्रो भी अब हरे निशान में आ गया है. निफ्टी में पावरग्रिड, सन फार्मा, डॉ रेड्डीज लैब्स के साथ सिप्ला और आयशर मोटर्स के शेयर सबसे ज्यादा चढ़े हैं.
आज के गिरने वाले शेयरों के नाम
सेंसेक्स के आज के गिरने वाले शेयरों में भारती एयरटेल, टीसीएस, एलएंडटी, नेस्ले, एसबीआई, टीसीएस, इंफोसिस, मारुति, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस, एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा के शेयर नीचे बने हुए हैं. वहीं अल्ट्राटेक सीमेंट, टाइटन, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक और एशियन पेंट्स, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी और इंडसइंड बैंक में गिरावट दर्ज की जा रही है.
प्री-ओपनिंग में बाजार की चाल
प्री-ओपनिंग में बाजार की चाल बेहद सुस्त नजर आ रही है. एनएसई का निफ्टी 156 अंक यानी 0.88 फीसदी की गिरावट के साथ 16856 के लेवल पर दिखाई दे रहा था. वहीं बीएसई का सेंसेक्स 407 अंकों की गिरावट यानी 0.71 फीसदी टूटकर 56700 पर बना हुआ था.
क्या कहते हैं जानकार
शेयरइंडिया के वाइस प्रेसिडेंट हेड ऑफ रिसर्च डॉ रवि सिंह का कहना है कि आज घरेलू शेयर बाजार में निफ्टी के 16700-17000 के लेवल में रहने की उम्मीद है. आज स्टॉक मार्केट के लिए गिरावट का ही नजरिया बना हुआ है. आज के मजबूत सेक्टर्स में फार्मा, आईटी, एफएमसीजी, मीडिया, इंफ्रास्ट्रक्चर और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी का रुख देखा जा सकता है. वहीं मेटल, फाइनेंशियल सर्विसेज, बैंक, ऑटो और रियल्टी सेक्टर्स में कमजोरी और गिरावट रहने की संभावना है.
आज की ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी
खरीदारी के लिए- 17000 के ऊपर जाने पर 17080 के टार्गेट के लिए खरीदें और स्टॉपलॉस 16950
बिकवाली के लिए-16900 से नीचे जानें पर बेचें- 16820 के टार्गेट के लिए और स्टॉपलॉस 16950
ये भी पढ़ें