Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) आज जोरदार गिरावट के साथ खुला है. रुपये की ऐतिसाहिक गिरावट और विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली से घरेलू शेयर बाजार पस्त है. बैंकिंग, आईटी, मेटल्स शेयरों की जबरदस्त गिरावट ने शेयर बाजार को नीचे खींचा और आज सेंसेक्स-निफ्टी (Sensex Nifty) 1-1 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ खुल पाए हैं. 


कैसे खुला शेयर बाजार
आज के कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 554.30 अंक यानी 1.04 फीसदी की गिरावट के साथ 52,623.15 पर खुला है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 148.50 अंक यानी 0.94 फीसदी की गिरावट के साथ 15,701 पर खुला है. 


निफ्टी का क्या है हाल
निफ्टी के 50 में से 50 शेयर आज गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं और बाजार में चौतरफा लाल निशान छाया हुआ है. निफ्टी आज शुरुआती कारोबार में 15687 तक के निचले स्तर तक गया था. वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो ये 403.20 अंक यानी 1.20 फीसदी की गिरावट के साथ 33,239 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयर आज गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. 


सेक्टोरियल इंडेक्स देखें
आज निफ्टी के सभी सेक्टोरियल इंडेक्स गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं और सबसे ज्यादा 1.28 फीसदी की गिरावट पीएसयू बैंक शेयरों में देखी जा रही है. निफ्टी बैंक में 1.28 फीसदी की गिरावट है. आईटी, मेटल्स, फाइनेंशियल सेक्टर सभी में लाल निशान में कारोबार देखा जा रहा है.


आज के गिरने वाले शेयर
इंडसइंड बैंक में 2.5 फीसदी की गिरावट है और एचयूएल 2.46 फीसदी की कमजोरी पर बना हुआ है. हिंडाल्को में 2.05 फीसदी की कमजोरी बनी हुई है. बजाज फिनसर्व 1.94 फीसदी और विप्रो 1.93 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.


चढ़ने वाले 2 शेयर
बाजार की ओपनिंग के 15 मिनट बाद 2 शेयर तेजी के हरे निशान में नजर आ रहे हैं. एसबीआई लाइफ 0.36 फीसदी और टाटा कंसोर्शियम 0.33 फीसदी की गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं. 


प्री-ओपनिंग में बाजार कैसा रहा
आज की प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है. एनएसई का निफ्टी 148.50 अंक यानी 0.94 फीसदी की गिरावट के साथ 15,701 पर कारोबार कर रहा था. वहीं बीएसई का इंडेक्स सेंसेक्स 607.20 अंकों यानी 1.14 फीसदी की गिरावट के साथ 52572.74 के लेवल पर था.  


ये भी पढ़ें


GST Council की बैठक में इन आइटम्स पर टैक्स बढ़ाने को मिली मंजूरी, महंगी होनी वाली हैं ये वस्तुएं !


Petrol Diesel Price: क्रूड के दाम में उबाल, देश में पेट्रोल डीजल पर क्या हुआ असर, जानें लेटेस्ट रेट्स