Stock Market Opening: नए वित्त वर्ष के पहले कारोबारी हफ्ते के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) की शुरुआत अच्छी बढ़त के साथ हुई है. बैंकिंग और ऑटो शेयरों की तेजी के बदौलत घरेलू शेयर बाजार आज कुलांचे भर रहा है. ये कारोबारी हफ्ता छोटा रहेगा क्योंकि 4 अप्रैल को महावीर जयंती के उपलक्ष्य में शेयर बाजार में अवकाश है.
कैसे खुला आज बाजार
नए वित्त वर्ष के पहले कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 139.64 अंक यानी 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 59,131.16 पर खुला है. इसके साथ ही एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 68.20 अंक यानी 0.39 फीसदी की उछाल के साथ 17,427.95 पर खुलने में कामयाब रहा है.
सेंसेक्स और निफ्टी के शेयरों का हाल
सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है और 12 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. वहीं एनएसई के निफ्टी के 50 में से 30 शेयरों में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है जबकि 20 शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है.
कैसी है सेक्टोरल इंडेक्स की तस्वीर
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आज एफएमसीजी, आईटी और मेटल शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. चढ़ने वाले सेक्टर्स में 1.42 फीसदी की उछाल ऑटो शेयरों में देखी जा रही है. बैंक निफ्टी में भी आज उछाल देखा जा रहा है. मीडिया शेयर 0.6 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं.
किन शेयरों में है तेजी
सेंसेक्स के शेयरों में मारुति सुजुकी, भारती एयरटेल, एनटीपीसी, एमएंडएम, एचसीएल टेक, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एलएंडटी, कोटक बैंक, विप्रो, एक्सिस बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, टाटा मोटर्स, पावरग्रिड, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, टाइटन के शेयरों में उछाल के साथ कारोबार देखा जा रहा है.
प्री- ओपनिंग में कैसा था आज बाजार
आज प्री-ओपनिंग में एनएसई का निफ्टी 87.70 अंक यानी 0.51 फीसदी की तेजी के साथ 17447.45 के लेवल पर दिखाई दे रहा था. बीएसई का सेंसेक्स आज प्री-ओपनिंग में 201.23 अंक यानी 0.34 फीसदी की उछाल के साथ 59192.75 के लेवल पर कारोबार कर रहा था.
ये भी पढ़ें