Stock Market Opening: गिरावट पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 92 अंक फिसलकर 61,100 के नीचे ओपन
Stock Market Opening: घरेलू बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ ही हुई है और बाजार में निचले दायरे में कारोबार हो रहा है. निफ्टी 18200 के नीचे ओपन हुआ है और सेंसेक्स 61100 के नीचे जाकर खुला है.
Stock Market Opening: शेयर बाजार की शुरुआत आज लाल निशान में हुई है और ग्लोबल बाजारों से कोई खास सपोर्ट नहीं मिल पा रहा है. बैंक निफ्टी में हालांकि हल्की तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा है और इसी के दम पर बैंक शेयर मामूली तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं.
आज कैसी रही बाजार की ओपनिंग
शेयर बाजार की शुरुआत आज बड़ी गिरावट के साथ हुई है. बीएसई का सेंसेक्स 92.91 अंक यानी 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 61,074.88 पर खुला है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 34.25 अंक यानी 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 18,163.20 पर ओपन हुआ है.
सेंसेक्स और निफ्टी के शेयर
सेंसेक्स के 30 में से 8 शेयरों में तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार हो रहा है और 22 शेयर गिरावट के दायरे में फिसले हुए हैं. इसके अलावा निफ्टी के 50 में से केवल 14 शेयरों में ही तेजी देखी जा रही है और 36 शेयरों में गिरावट के साथ ट्रेड हो रहा है.
बाजार के चढ़ने वाले शेयरों के नाम
आज सेंसेक्स में चढ़ने वाले शेयर कम ही हैं और एक्सिस बैंक, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स और टीसीएस में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. इन शेयरों में 0.90 फीसदी से लेकर 0.02 फीसदी की मजबूती देखी जा रही है.
आज के गिरने वाले शेयर
आज सेंसेक्स के गिरने वाले शेयरों को देखें तो विप्रो, एचडीएफसी बैंक, बजाज फिनसर्व, टाइटन, एमएंडएम, अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी, इंफोसिस, एलएंडटी, मारुति, आईटीसी, एचडीएफसी, एचसीएल टेक, नेस्ले, भारती एयरटेल, एचयूएल, टाटा स्टील, रिलायंस और सन फार्मा के शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है.
मार्केट प्री-ओपनिंग में कैसा दिखा बाजार
आज शेयर बाजार की ओपनिंग से पहले प्री-ओपनिंग में बाजार लाल निशान में ही नजर आ रहा था. इसके तहत सेंसेक्स में 4.08 अंक की मामूली तेजी देखी जा रही थी और ये 61163.71 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी भी 20.10 अंक यानी 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 18177.35 के लेवल पर ट्रेड दिखा रहा था.
ये भी पढ़ें
Windfall Tax: केंद्र सरकार ने क्रूड, ATF और डीजल पर बढ़ाया विंडफॉल टैक्स, जानें क्या होगा असर