Stock Market Opening: शेयर बाजार की धमाकेदार ओपनिंग के संकेत आज प्री-ओपनिंग से ही मिल गए थे. बाजार की प्री-ओपनिंग में निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर आ गया था और बैंक निफ्टी भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार कर रहा था. शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन रिकॉर्ड ऊंचाई को छू रहा है. निफ्टी पहली बार 19250 के पार आ गया है और बैंक निफ्टी पहली बार 45,000 के ऊपर जा पहुंचा है. सेंसेक्स पहली बार 65,000 के पार जाकर नई बुलंदी पर कारोबार कर रहा है.


सेंसेक्स पहली बार 65,000 के ऐतिहासिक लेवल के पार


सेंसेक्स ने रिकॉर्ड दर रिकॉर्ड तेजी दिखाते हुए पहली बार 65,000 का अहम स्तर पार कर लिया है और निवेशकों के लिए ये बेहद खुशी के पल हैं. वहीं बैंक निफ्टी ने भी 45,000 के पार जाकर नए शिखर को छू लिया है और बैंक निफ्टी के तहत आने वाले ज्यादातर बैंक शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं.


बाजार खुलने के 10 मिनट के भीतर सेंसेक्स में 350 अंकों से ज्यादा की तेजी


बीएसई का सेंसेक्स बाजार खुलने के 10 मिनट के भीतर 358.69 अंक यानी 0.55 फीसदी की उछाल के साथ 65,077.25 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में उछाल के साथ कारोबार देखा जा रहा है और 10 शेयरों में गिरावट आई हुई है. हालांकि चढ़ने वाले शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट टॉप पर है और 2 फीसदी से ज्यादा उछाल के साथ ट्रेड कर रहा है.

कैसी रही आज बाजार की ओपनिंग


भारतीय शेयर बाजार की ओपनिंग में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 117.60 अंक यानी 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 64,836 पर खुला है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुला है और 57.45 अंक यानी 0.30 फीसदी की उछाल के साथ 19,246.50 पर खुलने में कामयाब रहा है.


सेंसेक्स के शेयरों की ताजा तस्वीर


सेंसेक्स के 30 में से जो शेयर सबसे ज्यादा चढ़े हैं उनमें अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, एमएंडएम, टाटा स्टील, विप्रो, एनटीपीसी, एसबीआई, इंफोसिस, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, टीसीएस, आईटीसी, एचसीएल टेक, नेस्ले, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स और एचयूएल के शेयरों में उछाल देखा जा रहा है.


प्री-ओपनिंग में कैसा रहा बाजार


स्टॉक मार्केट की प्री-ओपनिंग में आज शेयर बाजार हरे निशान में ही नजर आ रहा था. बीएसई का सेंसेक्स 172.09 अंक यानी 0.27 फीसदी चढ़कर 64890.65 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. वहीं एनएसई का निफ्टी 77.65 अंक यानी 0.40 फीसदी की उछाल के साथ 19266.70 के लेवल पर ट्रेड दिखा रहा था.


ये भी पढ़ें


LPG Cylinder के इंपोर्ट पर सरकार ने बढ़ाई कस्टम ड्यूटी, एग्रीकल्चर सेस भी किया लागू, जानें क्या होगा असर