Stock Market Opening: शेयर बाजार में आज शुरुआत मामूली तेजी के साथ हुई पर बाजार खुलते ही इनमें बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है. सेंसेक्स-निफ्टी इस समय हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं.  मेटल और रियल्टी शेयरों में उछाल की बदौलत घरेलू शेयर बाजार अच्छी तेजी दिखाने में कामयाब हो पा रहे हैं. 


कैसे खुला आज बाजार
शेयर बाजार की शुरुआत में आज बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 61.63 अंकों की तेजी के साथ 62,743.47 पर खुला है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 7.65 अंकों की तेजी के साथ 18,625.70 के लेवल पर खुला है. 



किन सेक्टर्स में रही तेजी
एनएसई के मेटल और रियल्टी सेक्टर में आज एक फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी जा रही है और इसे बैंक निफ्टी से भी सपोर्ट मिल रहा है. इसके अलावा ऑटो, एफएमसीजी, मीडिया सेक्टर के शेयरों में भी उछाल देखा जा रहा है. हालांकि आईटी, ऑयल एंड गैस और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में गिरावट का लाल निशान हावी है.


आज के चढ़ने वाले शेयर
सेंसेक्स के आज 30 में से 20 शेयर तेजी के साथ बढ़ रहे हैं और 10 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. चढ़ने वाले शेयरों में एमएंडएम, नेस्ले, टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशिय पेंट्स, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, एचडीएफसी, टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक, एलएंडटी, आईसीआईसीआई बैंक, एचयूएल, इंडसइंड बैंक, सन फार्मा, भारती एयरटेल, पावरग्रिड और आईटीसी के शेयरों में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है. 


शेयर बाजार के जानकार की राय 
शेयर इंडिया के वीपी, हेड ऑफ रिसर्च डॉ रवि सिंह का कहना है कि आज शेयर बाजार के लिए 18700-18750  के लेवल के पास खुलने का अनुमान है और दिन के कारोबार में निफ्टी के 18500-18800 लेवल की रेंज में रहने का अनुमान है. बाजार के लिए नजरिया ऊपर का ही है. आज एफएमसीजी, मेटल, फार्मा, एनर्जी, फाइनेंशियल सर्विसेज के ट्रेड मजबूत रहने का अनुमान है और रियल्टी, इंफ्रा, ऑटो, आईटी इंडेक्स में गिरावट रह सकती है.


निफ्टी के लिए ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी
खरीदारी के लिएः 18700 के ऊपर खरीदें, टार्गेट 18780 स्टॉपलॉस 18650


बिकवाली के लिएः 18500 के नीचे बेचें, टार्गेट 18420 स्टॉपलॉस 18550


सपोर्ट 1-  18555
सपोर्ट 2-  18490
रेसिस्टेंस 1-18680
रेसिस्टेंस 2-18740


बैंक निफ्टी पर राय
डॉ रवि सिंह का कहना है कि बैंक निफ्टी के 43200-43250 के आसपास खुलने के बाद इसके 43000-43600 के लेवल में कारोबार करने की उम्मीद है. आज के लिए नजरिया ऊपरी लेवल का ही है. 


बैंक निफ्टी पर स्ट्रेटेजी
खरीदारी के लिएः 43300 के ऊपर खरीदें, टार्गेट 43500 स्टॉपलॉस 43200


बिकवाली के लिएः 43000 के नीचे बेचें, टार्गेट 42800 स्टॉपलॉस 43100


सपोर्ट     1- 42915
सपोर्ट      2- 42780
रेसिस्टेंस  1- 43235
रेसिस्टेंस   2- 43420


ये भी पढ़ें


प्रणय रॉय और राधिका रॉय ने NDTV के बोर्ड से दिया इस्तीफा, कंपनी ने नए डायरेक्ट भी कर लिए नियुक्त