Stock Market Opening: घरेलू शेयर बाजार में आज गिरावट के लाल निशान के साथ ही कारोबार खुला है. निफ्टी और सेंसेक्स 0.3 फीसदी नीचे खुले हैं. आईटी, ऑटो और बैंक शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है. अमेरिकी बाजारों में कल जोरदार गिरावट देखी गई और ये 1.5-2.5 फीसदी कमजोरी के साथ बंद हो पाए हैं. इसका असर भारतीय बाजार पर भी देखा जा रहा है और आज रिजर्व बैंक की एमपीसी बैठक में रेपो रेट बढ़ने के डर का असर भी देखा जा रहा है. 


कैसी रही बाजार की ओपनिंग
आज शेयर बाजार की ओपनिंग में एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 20.05 अंक यानी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 16,798 पर खुला है. बीएसई का सेंसेक्स 169.81 अंक या 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 56,240 पर खुला है.


प्री-ओपनिंग में आज कैसा रहा ट्रेड
शेयर बाजार की प्री-ओपनिंग में आज बीएसई का सेंसेक्स 211 अंक टूटकर यानी 0.37 फीसदी नीचे 56198 के लेवल पर था. वहीं एनएसई का सेंसेक्स 53 अंक फिसलकर या 0.32 फीसदी नीचे रहकर 16764 के लेवल पर था. 


शेयर इंडिया के वीपी-हेड ऑफ रिसर्च डॉ रवि सिंह का कहना है कि आज भारतीय शेयर बाजार के लिए नजरिया गिरावट का ही बना हुआ है. आज शेयर बाजार में निफ्टी के 16750-16800 के बीच खुलने की संभावना है और दिन के कारोबार के लिए निफ्टी के 16600-16900 की रेंज में रहने की उम्मीद है. बाजार में सबसे ज्यादा मजबूती वाले सेक्टर्स में फार्मा, मीडिया, पीएसयू बैंक, एफएमसीजी और एनर्जी सेक्टर रहने वाले हैं जबकि आईटी, फाइनेंशियल सर्विसेज, ऑटो, बैंक और इंफ्रास्ट्रक्चर में कमजोरी रह सकती है. 


आज के लिए ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी


खरीदारी के लिए- 17000 के ऊपर जाने पर 17080 के टार्गेट पर खरीदें, स्टॉपलॉस 16950 पर
बिकवाली के लिए- 16800 के नीचे जाने पर 16720 के टार्गेट पर बेचें, स्टॉपलॉस 16850 पर


सेंसेक्स और निफ्टी का हाल
आज सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है और 14 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. इसके अलावा निफ्टी के 50 में से 25 शेयरों में तेजी दर्ज की जा रही है और 24 शेयरों में गिरावट है. एक शेयर बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार कर रहा है.


किन सेक्टर्स में देखी जा रही है गिरावट-कौनसे चढ़े
सेक्टोरियल इंडेक्स को देखें तो आईटी सेक्टर में 1.17 फीसदी और फाइनेंशियल शेयरों में 0.58 फीसदी की गिरावट है. पीएसयू बैंक, ऑटो, एफएमसीजी, रियलटी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल एंड गैस सेक्टर में गिरावट बरकरार है. हेल्थकेयर इंडेक्स, मीडिया, मेटल और फार्मा शेयरों में तेजी के साथ ट्रेड हो रहा है.


आज के चढ़ने वाले शेयर
सेंसेक्स के आज के चढ़ने वाले शेयरों को देखें तो पावरग्रिड में 2.30 फीसदी की मजबूती है. सन फार्मा 1.25 फीसदी और अल्ट्राटेक सीमेंट 1.06 फीसदी उछला है. रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.12 फीसदी और एलएंडटी में 0.75 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है. इनके अलावा डॉ रेड्डीज, कोटक महिंद्रा बैंक, नेस्ले और आईटीसी के शेयरों में तेजी देखी जा रही है. 


ये भी पढ़ें


Air India ने सीनियर सिटीजन्स और स्टूडेंट्स को मिलने वाली किराए की छूट घटाई, जानें अब कितना मिलेगा डिस्काउंट


RBI MPC Meeting: आरबीआई दरों में कर सकता है इजाफा, आधा फीसदी बढ़ सकता है रेपो रेट-आपकी EMI पर होगा असर