(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Stock Market Opening: शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 220 अंक चढ़कर 58,571 पर खुला, 17450 के पार निफ्टी
Stock Market Opening: आज ऑटो, आईटी शेयरों के दम पर भारतीय शेयर बाजार की ओपनिंग अच्छी हुई है और बाजार तेजी के हरे निशान में ही खुलने में कामयाब हुआ है. निफ्टी 17500 के करीब आ गया है.
Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार में आज वीकली एक्सपायरी का दिन है और इस दिन घरेलू शेयर बाजार उछाल के साथ कारोबार करते दिखाई दे रहे हैं. ग्लोबल संकेत मजबूत हैं और एशियाई बाजारों में भी मिलाजुला कारोबार देखा जा रहा है जिससे बाजार को सपोर्ट मिला है. कल के अच्छे संकेतों के बाद आज यूएस फ्यूचर्स में सपाट कारोबार देखा जा रहा है.
कैसे खुला बाजार
आज के कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स में 200 अंक से ज्यादा का उछाल देखा जा रहा है. आज बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 220.75 अंक यानी 0.38 फीसदी की उछाल के साथ 58,571.28 पर खुला है. एनएसई का निफ्टी 74.95 अंक यानी 0.43 फीसदी की तेजी के साथ 17,463.10 पर खुला है.
निफ्टी का कैसा है हाल
एनएसई का निफ्टी फिलहाल 17500 के करीब नजर आ रहा है. आज दिन के कारोबार में इसके 17500 का लेवल छूने की उम्मीद है. आज निफ्टी के 50 में से 38 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है और बाकी 12 शेयरों में गिरावट के साथ ट्रेड हो रहा है. बैंक निफ्टी की बात करें तो करीब 150 अंक चढ़कर 38,138 के लेवल पर बना हुआ है.
सेक्टोरियल इंडेक्स की तस्वीर
आज निफ्टी के सेक्टर्स की बात करें तो एफएमसीजी, पीएसयू बैंक, रियलटी और ऑयल एंड गैस के अलावा बाकी सभी सेक्टर्स तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. सबसे ज्यादा 1.69 फीसदी की उछाल आईटी शेयरों में देखी जा रही है और हेल्थकेयर इंडेक्स 0.68 फीसदी ऊपर है. ऑटो शेयरों में भी करीब 0.25 फीसदी का उछाल देखा जा रहा है.
चढ़ने वाले शेयरों की चाल
आज सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में उछाल दर्ज किया जा रहा है. इसमें इंफोसिस, टेक महिंद्रा, टीसीएस, विप्रो, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक, एलएंटी और एक्सिस बैंक के शेयरों में बड़ी तेजी के साथ ट्रेड बना हुआ है.
आज के गिरने वाले शेयरों का हाल
सेंसेक्स के आज के गिरने वाले शेयरों को देखें तो टाइटन, पावरग्रिड, एचयूएल, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति सुजुकी, एसबीआई और एनटीपीसी के नाम शामिल हैं.
प्री-ओपनिंग में कैसा दिखा बाजार
प्री-ओपनिंग में भी बाजार में अच्छे उछाल के साथ कारोबार देखा जा रहा है और SGX Nifty आज 17485 के लेवल पर कारोबार कर रहा था.
ये भी पढ़ें
Uber: दिल्ली-एनसीआर के यूजर्स WhatsApp के जरिए हिंदी में बुक कर सकेंगे उबर की राइड
Indian Railways: रेलवे ने हासिल किया ये बड़ा मुकाम, जुलाई में दर्ज की सबसे अच्छी मासिक माल ढुलाई