Stock Market Opening: शेयर बाजार में आज अच्छे ग्लोबल संकेतों के दम पर शानदार उछाल देखी जा रही है और सेंसेक्स 53500 के ऊपर जाकर खुला है. निफ्टी में भी 15900 के ऊपर के स्तर देखे जा रहे हैं.


कैसे खुला बाजार
आज के कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स 266.44 अंक यानी 0.50 फीसदी की तेजी के साथ 53,501.21 पर खुला है. वहीं एनएसई का निफ्टी 73.80 अंक यानी 0.47 फीसदी की उछाल के साथ 15,909.15 पर खुलने में कामयाब रहा है. 


निफ्टी का हाल
आज के ट्रेड में निफ्टी के 50 में से 40 शेयर तेजी के साथ बने हुए हैं और 8 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. 2 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार कर रहे हैं. बैंक निफ्टी की चाल देखें तो 193.70 अंक यानी 0.57 फीसदी की तेजी के साथ 34134.60 पर ट्रेड कर रहा है. 


सेक्टोरियल इंडेक्स
सेक्टोरियल इंडेक्स में आज फार्मा, ऑयल एंड गैस, बैंक, आईटी, मेटल और कंज्यूमर गुड्स के शेयरों में उछाल देखा जा रहा है. केवल रियल्टी ऐसा सेक्टर है जो गिरावट के लाल निशान में कारोबार कर रहा है. 


आज के चढ़ने वाले शेयर्स
टाटा मोटर्स 2.09 फीसदी, हिंडाल्को 2.03 फीसदी और पावरग्रुड 1.90 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं. बजाज फिनसर्व में 1.69 फीसदी और एनटीपीसी में 1.56 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है.


आज गिरने वाले शेयर्स
ब्रिटानिया 0.76 फीसदी, आईटीसी आज 0.67 फीसदी टूटा है. हीरो मोटोकॉर्प में 0.59 फीसदी की कमजोरी देखी जा रही है. बजाज ऑटो में 0.35 फीसदी और एमएंडएम में 0.31 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. 


ये भी पढ़ें


HDFC Bank: एचडीएफसी बैंक और HDFC के विलय का रास्ता साफ, RBI ने दी मंजूरी, जानें आगे क्या होगा


ITC Share Price: आईटीसी के शेयरों में शानदार उछाल, 3 साल के हाई लेवल पर आने की क्या हैं वजह, जानें