Stock Market Opening: शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स 58814 पर ओपन, निफ्टी 17546 पर खुला
Stock Market Opening: बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 10.75 अंक चढ़कर 58,814 पर खुला है. वहीं निफ्टी की शुरुआत 7 अंक ऊपर रहकर 17,546 पर हुई है.
Stock Market Opening: शेयर बाजार की शुरुआत आज लगभग सपाट हुई है और बाजार में मामूली तेजी दर्ज की गई. बाजार खुला तो सपाट है पर ओपनिंग के साथ ही चढ़ना शुरू हो गया है. बाजार खुलने के साथ ही ऑटो, बैंकिंग और मेटल शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है.
सेंसेक्स और निफ्टी में ओपनिंग के 5 मिनट बाद क्या हैं हाल
बीएसई के सेंसेक्स में ओपनिंग के 5 मिनट बाद अच्छी तेजी देखी जा रही है और ये 236 अंक ऊपर रहकर 59,040 पर आ गया है. वहीं एनएसई का निफ्टी 62.25 अंक चढ़कर 17,601 पर आ गया है.
कैसे खुला बाजार
आज के बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई है पर लगभग सपाट कारोबार देखा जा रहा है. बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 10.75 अंक चढ़कर 58,814 पर खुला है. वहीं निफ्टी की शुरुआत 7 अंक ऊपर रहकर 17,546 पर हुई है.
सेंसेक्स और निफ्टी के शेयर
सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयर तेजी के साथ और 10 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. वहीं निफ्टी के 50 में से 29 शेयरों में बढ़त है और 21 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है. बैंक निफ्टी की चाल देखें तो 266 अंक चढ़कर 39,687 पर कारोबार कर रहा है.
आज के चढ़ने वाले शेयर
चढ़ने वाले शेयरों में आईटीसी एक फीसदी से ज्यादा ऊपर है. इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, एलएंडटी, एसबीआई, इंफोसिस, टीसीएस, सन फार्मा, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, एलएंडटी, टाइटन और बजाज फाइनेंस के शेयर ऊपर हैं.
सेंसेक्स के गिरने वाले शेयर
एशियन पेंट्स, विप्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचयूएल, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, एमएंडएम, पावरग्रिड और नेस्ले के साथ मारुति सुजुकी में गिरावट देखी जा रही है.
प्री-ओपन में कैसी रही बाजार की रफ्तार
आज के प्री-ओपनिंग ट्रेड में बाजार की रफ्तार सुस्त ही नजर आ रही है जिसके बाद स्टॉक मार्केट की सुस्त ओपनिंग के संकेत मिले. SGX Nifty 23 अंकों की गिरावट के साथ
17516 पर ट्रेड कर रहा था.
ये भी पढ़ें
Vande Bharat: 7 सितंबर की तारीख अहम, अहमदाबाद-मुंबई रूट पर जाने वालों के लिए आया बड़ा अपडेट