Stock Market Opening: शेयर बाजार की शुरुआत आज गिरावट के साथ हुई है और निफ्टी ने बमुश्किल 18600 का लेवल कायम रखा है. आज निफ्टी पूरे 100 अंक की गिरावट के साथ 18600 के स्तर पर खुला है. सेंसेक्स में भी 62400 के नीचे ही ओपनिंग देखने को मिली है. इस गैप डाउन ओपनिंग के चलते शेयर बाजार में बिकवाली हावी देखी जा रही है.


कैसे खुला आज बाजार
आज बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ ही हुई है और बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 439.05 अंक यानी 0.70 फीसदी की गिरावट के साथ 62,395.55 पर खुला है. इसके अलावा एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 100.40 अंक यानी 0.54 फीसदी की गिरावट के साथ 18,600.65 पर जोकर ओपन हुआ है.


आज के चढ़ने वाले शेयर्स
आज सेंसेक्स के 30 में से 7 शेयर केवल तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं और 23 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. चढ़ने वाले शेयरों में आज इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, एचयूएल, एक्सिस बैंक और एसबीआई के शेयर हैं.


बाजार के जानकार की राय
शेयर इंडिया के वीपी, हेड ऑफ रिसर्च डॉ रवि सिंह का कहना है कि आज शेयर बाजार के 18650-18700 के स्तर के आसपास खुलने के बाद 18500-18800 के बीच के लेवल दिन के कारोबार में देखे जा सकते हैं. आज के लिए बाजार का नजरिया गिरावट का ही है और मजबूत सेक्टर्स में मेटल, पीएसयू बैंक, रियलटी और बैंक सेक्टर्स रहेंगे. वहीं कमजोर सेक्टर्स को देखें तो आईटी, एनर्जी, ऑटो, इंफ्रा और फार्मा शेयर मजबूत रह सकते हैं.


निफ्टी के लिए ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी


खरीदारी के लिएः 18800 के ऊपर खरीदें, टार्गेट 18880 स्टॉपलॉस 18750


बिकवाली के लिएः 18700 के नीचे बेचें, टार्गेट 18620 स्टॉपलॉस 18750


सपोर्ट       1-18620
सपोर्ट       2 18535
रेसिस्टेंस    1-18755
रेसिस्टेंस    2-18810


बैंक निफ्टी पर राय
डॉ रवि सिंह का कहना है कि बैंक निफ्टी के 43250-43300 के लेवल पर खुलने के बाद  आज दिन के कारोबार में इसके 43000-43600 की रेंज में कारोबार करने की उम्मीद है. आज दिन के लिए इसका नजरिया गिरावट का ही है.


आज के गिरने वाले शेयरों के नाम
आज सेंसेक्स में गिरने वाले शेयरों को देखें तो आईटीसी, मारुति, एमएंडएम, टाइटन, एशियन पेंट्स, पावरग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक, एलएंटडी, एचडीएफसी बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, एटडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले, सन फार्मा, विप्रो, भारती एयरटेल, टीसीएस, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, इंफोसिस और एचसीएल टेक के शेयर हैं.


बैंक निफ्टी पर स्ट्रेटेजी


खरीदारी के लिएः 43500 के ऊपर खरीदें, टार्गेट 43700 स्टॉपलॉस 43400


बिकवाली के लिएः 43300 के नीचे बेचें, टार्गेट 43100 स्टॉपलॉस 43400


सपोर्ट         1- 43090
सपोर्ट         2- 42840
रेसिस्टेंस    1- 43475
रेसिस्टेंस   2- 43615


ये भी पढ़ें


Stock Market Live: बाजार की गिरावट पर शुरुआत, सेंसेक्स 62400 के नीचे खुला, निफ्टी 18600 पर ओपन