Stock Market Today: बाजार की मिलीजुली शुरुआत, निफ्टी लाल निशान में फिसलकर 17800 के नीचे आया
Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार की चाल आज मिलीजुली बनी हुई है और इसके साथ प्री-ओपनिंग की तेजी के बावजूद निफ्टी लाल निशान में खुला है.
Stock Market opening: घरेलू शेयर बाजार में आज मिलाजुला कारोबार देखा जा रहा है. सेंसेक्स की शुरुआत हल्की तेजी पर और निफ्टी की ओपनिंग हल्की गिरावट के साथ हुई है. ग्लोबल बाजारों से घरेलू शेयर बाजार को कोई सपोर्ट नहीं मिल रहा है.
ओपनिंग मिनटों में बाजार की रफ्तार
बाजार खुलने के तुरंत बाद सेंसेक्स 192.7 अंकों की गिरावट के बाद 60,649.18 तक नीचे आ गया था. इसके अलावा निफ्टी 17,790 पर आ गया है और 64.05 अंकों की गिरावट पर कारोबार कर रहा है.
कैसा खुला बाजार
आज बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 5.33 अंक चढ़कर लगभग सपाट खुला है और 60,847.21 पर ओपन हुआ है. इसके साथ निफ्टी की शुरुआत 35.50 अंक यानी 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 17818 पर हुई है.
प्री-ओपनिंग में बाजार की चाल
प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार की चाल देखें तो आज एनएसई का निफ्टी 7.40 अंकों की तेजी के साथ 17861 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा बीएसई का सेंसेक्स 36.36 अंक यानी 0.06 फीसदी की तेजी के साथ 60878 के लेवल पर कारोबार देखा जा रहा है.
बाजार की चाल पर जानकार की राय
शेयर इंडिया के वीपी, हेड ऑफ रिसर्च डॉ रवि सिंह का कहना है कि आज भारतीय शेयर बाजार की रफ्तार धीमी ही रहेगी. आज निफ्टी के 17800-17900 के बीच खुलने की उम्मीद है. दिन के कारोबार के दौरान निफ्टी के 17700-17950 के बीच की रेंज में कारोबार करने की संभावना नजर आ रही है. उनके मुताबिक आज बाजार के लिए नजरिया गिरावट का ही है. बाजार के मजबूती वाले सेक्टर्स में आज पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, बैंक और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के शेयर नजर आ सकते हैं. वहीं कमजोरी वाले सेक्टर्स में आज एनर्जी, हेल्थकेयर, फार्मा और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर दिख सकते हैं,
निफ्टी के लिए ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी
खरीदारी के लिएः 17900 के ऊपर खरीदें, टार्गेट 17980 स्टॉपलॉस 17850
बिकवाली के लिएः 17800 के नीचे बेचें, टार्गेट 17720 स्टॉपलॉस 17850
सपोर्ट 1- 17669
सपोर्ट 2- 17483
रेसिस्टेंस 1- 17955
रेसिस्टेंस 2- 18056
बैंक निफ्टी पर राय
शेयर इंडिया के वीपी, हेड ऑफ रिसर्च डॉ रवि सिंह का कहना है कि बैंक निफ्टी के आज 41450-41550 लेवल पर खुलने की उम्मीद है. इसके लिए नजरिया गिरावट का ही है.
बैंक निफ्टी पर ट्रेडिंग स्ट्रेटेजी
खरीदारी के लिएः 41550 के ऊपर खरीदें, टार्गेट 41750 स्टॉपलॉस 41450
बिकवाली के लिएः 41450 के नीचे बेचें, टार्गेट 41250 स्टॉपलॉस 41550
सपोर्ट 1- 40893
सपोर्ट 2- 40286
रेसिस्टेंस 1- 41823
रेसिस्टेंस 2- 42147
ये भी पढ़ें
Adani Group: अडानी समूह की योजनाओं को मौजूदा संकट से लगा झटका, अब लिया है ये बड़ा फैसला