Stock Market Opening: शेयर बाजार में हरियाली, सेंसेक्स 53400 के पार, निफ्टी 15900 के करीब आया
Stock Market Opening: घरेलू शेयर बाजार में आज मजबूत सेंटीमेंट के दम पर शानदार शुरुआत हो चुकी है और सेंसेक्स 53400 का स्तर पार कर चुका है.
Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार में आज अच्छी तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है. सेंसेक्स और निफ्टी में जोरदार तेजी का रुख बना हुआ है और आईटी, बैंकिंग शेयरों की बदौलत बाजार ऊपर चढ़ने में कामयाब रहा है.
कैसे खुला बाजार
आज बीएसई का सेंसेक्स 53,170.70 के लेवल पर खुला है और एनएसई का निफ्टी 15,818.20 पर खुला है. शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स 53400 के पार निकल गया है और निफ्टी 15900 के करीब आ गया है.
शुरुआती कारोबार में कैसा है हाल
आज शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 283.74 अंक यानी 0.53 फीसदी की उछाल के साथ 53,418.09 पर कारोबार कर रहा है और एनएसई का निफ्टी 59.30 अंक यानी 0.38 फीसदी की उछाल के साथ 15,870.15 पर कारोबार कर रहा है.
निफ्टी में कैसा चल रहा है ट्रेड
आज के कारोबार में निफ्टी के 50 में से 40 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं और 10 शेयरों में गिरावट का लाल निशान देखा जा रहा है. बैंक निफ्टी 301 अंकों की उछाल के साथ 0.89 फीसदी चढ़कर 34,116.90 के रेट पर कारोबार कर रहा है.
निफ्टी के किन शेयरों में तेजी
आज के कारोबार में निफ्टी के चढ़ने वाले शेयर देखें तो एशियन पेंट्स 2.83 फीसदी ऊपर है और आयशर मोटर्स 2.73 फीसदी चढ़कर कारोबार कर रहा है. बजाज फाइनेंस में 2.45 फीसदी की मजबूती देखी जा रही है. हीरो मोटोकॉर्प 1.57 फीसदी और बीपीसीएल 1.56 फीसदी की बढ़त के साथ दिखाई दे रहे हैं.
निफ्टी के कौनसे शेयर आज गिरे
आज के गिरने वाले शेयरों की बात की जाए तो ओएनजीसी 4.63 फीसदी, हिंडाल्को 4.17 फीसदी की गिरावट के साथ दिखाई दे रहे हैं. टाटा स्टील 1.95 फीसदी और कोल इंडिया 1.86 फीसदी पर कारोबार कर रहे हैं. एनटीपीसी 1.14 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
ये भी पढ़ें